डाला, सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के निर्देशन पर डाला पुलिस चौकी क्षेत्र के सेक्टर सी बीएसएनएल के पास से मंगलवार की सुबह अभियुक्त विजय कुमार उर्फ लल्लू उम्र लगभग 40 वर्ष पुत्र स्व0 रामबली निवासी डाला चढाई को मुखबिर की सूचना के आधार पर घेरा बंधी कर गिरफ्तार कर लिया है, वहीं अभियुक्त के पास से 01 किलो 300 ग्राम नाजायज गांजा बरामद किया गया। पुलिस अग्रीम कार्यवाही करते हुए मु0अ0सं0 146/2023 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट में माननीय न्यायालय भेजा जा रहा है।

अभियुक्त का अपराधी इतिहास
मु0अ0सं0- 192/2018 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट, मु0अ0सं- 124/2022 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना चोपन सोनभद्र दर्ज है।
इस दौरान टीम में चोपन थानाध्यक्ष विश्वनाथ प्रताप सिंह, डाला चौकी इंचार्ज राजेश प्रताप सिंह, मुख्य आरक्षी प्रदीप कुमार शामिल रहे।






