संतोष दयाल
म्योरपुर, सोनभद्र। म्योरपुर ब्लॉक क्षेत्र के गोविंदपुर स्थित सामाजिक संस्थान बनवासी सेवा आश्रम के बिचित्रा महाकक्ष में मंगलवार को तीन दिवसीय पशु मित्र प्रशिक्षण कार्यशाला का समापन चिकित्साधिकारी डा0 मनीष कुमार मौर्य के हाथो प्रमाण पत्र देने के साथ पशुओं के सही देखभाल और प्रचार प्रसार के संकल्प के साथ संपन्न हुआ। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में पशु पालन,बकरी पालन ,आदि ने रोजगार की संभावना ज्यादा है। यहां का वातावरण भी पशुओं के अनुकूल है। हम सब को पशुओं के देख रेख और सही समय पर टिका करण चारा पानी पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। प्रशिक्षक चंद्रभान दुबे ने पशुओं में होने वाली प्रमुख बिमारियो की जानकारी दी और दवाओ के प्रयोग का प्रशिक्षण दिया। साथ ही इस बात की चर्चा हुई कि पशुपालन से किस तरह आजिविका साधन बनाया जाए।
बीमारियों का पहचान व घरेलु उपचार
गर्भावस्था में खानपान पर विशेष ध्यान रखा जाए।इससे पहले
प्रशिक्षण के दूसरे दिन गुप्ता डेयरी, टेक्नोलॉजी पार्क म्योरपुर का गौशाला का अवलोकन कर प्रतिभागियों का ज्ञान बढाने का प्रयास किया गया कार्यशाला में पांच ब्लॉक के 25 प्रतिभागी शामिल रहे। ।
पशु सेवा विशेषज्ञ चन्द्रभान दुबे
देवनाथ भाई, अमरजीत वर्मा, सुरेश, यश्वी पांडेय, तेजबली, चेतसिंह, चन्द्रिका प्रसाद, पूजा देवी, रविचन्द आदि शामिल रहे।







