सोनभद्र। बीते सोमवार को डॉ. अम्बेडकर विद्यालय में पूज्य मोहन लाल गुजरानिया की स्मृति में सतीश कुमार गुजरानिया, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण), एनटीपीसी सिंगरौली द्वारा विद्यालय के बच्चों हेतु खेल कूद का सामग्री वितरण किया गया।
श्री गुजरानिया ने सभी बच्चों को प्रतिदिन खेलने हेतु प्रेरित किया गया। उन्होंने कहा कि छात्रों के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को बनाए रखने के लिए प्रतिदिन कुछ खेल या शारीरिक गतिविधि करना बहुत जरूरी है।
डॉ. अम्बेडकर विद्यालय के सभी विद्यार्थियों, अध्यापक अध्यापिकाएं द्वारा श्री गुजरानिया, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) को खेल कूद सामग्री प्रदान करने हेतु आभार प्रकट किया गया।

इस अवसर पर डीके सारस्वत, अपर महाप्रबंधक (एमजीआर), विपिन गुप्ता, वरिष्ठ ,महाप्रबंधक (एमजीआर), प्रभुनाथ (सहव्यवस्थापक), कृष्णा राम (प्रधानाचार्य), विद्यालय के समस्त अध्यापक, अध्यापिकाएं एवं बच्चे उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन प्रदीप कुमार (स.अ.) जी द्वारा किया गया।






