डाला, सोनभद्र। नगर पंचायत डाला बाजार क्षेत्र में वृक्षारोपण महाअभियान के तहत 9411 पौधों का वृक्षारोपण होना है, जिस क्रम में डाला नगर पंचायत क्षेत्र के सभी वार्डों में यह पौधे लगाया जाना है। जिसमें अमरूद,सागौन, अशोक, सलीफा, सहजन, आवला वह अन्य और भी पौधे लगाने हैं।

जिसमें शनिवार को वार्ड नंबर 1 धोटा टोला में स्थित मिगापार्क में वृक्षारोपण कराया गया व इसके साथ ही उच्च प्राथमिक विद्यालय पटेरा टोला में भी वृक्षारोपण कराया गया। जिसमें नगर पंचायत डाला बाजार की अधिशासी अधिकारी देवहूती पाण्डेय जी व अध्यक्ष फुलवंती कुमारी व वार्ड के सभी सभा सदस्य उपस्थित रहे तथा नगर पंचायत डाला बाजार लिपिक ऋषि कुमार, कर्मचारी दीपक कुमार सिंह ओमप्रकाश, रामचंद्र, वीरेंद्र, सफाईनायक रत्नेश शर्मा,लव कुमार गोविंद एवं सभी सफाई कर्मचारी और वहां के आस पास के अन्य लोग भी उपस्थित रहे।






