HIGHLIGHTS
- आयुष वन परनी में हुआ 1600 वृक्षारोपण
संतोष दयाल
म्योरपुर, सोनभद्र। म्योरपुर रेंज के अन्तर्गत परनी ग्राम पंचायत में राज्य मंत्री संजीव गोंड़ ने परनी में आयुष वन और हरी शंकरीय वन में वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया इस वाटिका में विभिन्न पौधों बरगद, नीम, पीपल, आँवला, पाकड़, अर्जुन, बेल इत्यादि पौधों का रोपण किया गया है उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा वृक्षारोपण जन आन्दोलन के अन्तर्गत 35 करोड़ वृक्षारोपण का लक्ष्य रखा गया है श्री गोंड़ ने बताया कि यह क्षेत्र आदिवासी बाहुल्य है और उनका जीवन व संस्कृति वनों से जुड़ा है तथ यह क्षेत्र प्रदूषण प्रभावित है और पेड़ पौधे प्रदूषण को कम करने में सहायक होते है इसलिए हम सभी को बढ़चढ़ कर वृक्षारोपण व उनके संरक्षण में सहभागी होना चाहिए उन्होंने छात्रों, ग्रामीणों तथा स्वमसेवी संगठनों का आह्वान किया कि ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाए और उसका सरंक्षण करे ।


इसके पूर्व उन्होंने बट वृक्ष का पौधा लगाने के साथ उसके नीचे विधि पूर्वक पूजा पाठ किया।मौके पर एसडीएम सुरेश राय, डीएफओ स्वतंत्र कुमार , ब्लॉक प्रमुख म्योरपुर मान सिंह गोंड़, ऊषा देवी,भानेंद सिंह, रेंजर शहजादा इमामुद्दीन,संजय श्रीवास्तव, धीरेंद्र मिश्रा, विजेंद्र सिंह,शिव कुमार, अनील कुमार,थानाप्रभारी म्योरपुर लक्ष्मण पर्वत, सुधीर कुमार, प्रधान परनी जग नारायण समेत काफी लोग उपस्थित रहे।







