शक्तिनगर, सोनभद्र। एनटीपीसी सिंगरौली, शक्तिनगर के आवासीय परिसर में स्थित शक्तेश्वर महादेव मंदिर में मंदिर संचालन समिति द्वारा भव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया। इस भजन संध्या में गायक दीपक वर्मा सहित सक्षम उपाध्याय (तबला वादक) एवं दिलीप कुमार (ढोलक वादक) द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजीव अकोटकर, परियोजना प्रमुख सिंगरौली ने भजन गायक श्री वर्मा का स्वागत एवं दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में अशोक सिंह, महाप्रबंधक (प्रचालन), मंदिर संचालन समिति के अध्यक्ष एवं प्रबोथ कुमार, महाप्रबंधक (ईंधन प्रबंधन) , मोहित कपूर (कमेटी उपाध्यक्ष), सूर्यकांत साहू, जेपी कुशवाहा, (सचिव), एस के सिंह, संयुक्त सचिव, संजीव कुमार, कार्यसमिति सदस्य प्रभुनाथ, अमरेश पांडेय, सीएस जोशी, विजय दुबे, राम प्रकाश मिश्रा, अखिलेश पांडेय आदि अनेक भक्त श्रद्धालु उपस्थित रहे। सभी उपस्थित श्रद्धालुओं द्वारा भजन संध्या का भरपूर आनंद लिया गया।






