सोनभद्र। मंगलवार को पतंजलि योगपीठ व युवा भारत के जिला महामंत्री एवम् सोशल मीडिया प्रभारी योगी संकटमोचन द्वारा लगातार गांव गांव जाकर निःशुल्क योग शिविर लगाकर योग के प्रति जागरूक किया जा रहा जिसके अंतर्गत मंगलवार को नगर पंचायत चुर्क में एक दिवसीय योग शिविर का किया गया और साथ ही जागरुकता अभियान भी चलाया गया। इस दौरान उन्होंने कहा कि योग को अपने जीवन में दिनचर्या में शामिल करे क्योंकि आजकल हमारे परिवेश में हर चीज खाद वाली खाने को मिल रहा है इससे शारीरिक और मानसिक विकास अच्छे से हो नहीं पा रहा है।

इसके लिए योग को अपने जीवन में अपनाते हुए दूसरे को भी योग के प्रति जागरूक करे। इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष चुर्क प्रतिनिधि ओम प्रकाश यादव और अधिशासी अधिकारी अमित कुमार सरोज द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21जून को नगर में निःशुल्क योग शिविर आयोजित किया गया था। इसके लिए योगी संकट मोचन को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।






