म्योरपुर संवाददाता
म्योरपुर, सोनभद्र। थानाक्षेत्र के अन्तर्गत पड़री के खन्ता पिकनिक स्पॉट पर रेनुकूट से अपने दोस्तों के साथ सोमवार को पिकनिक पर कई युवक गयें थे जिसमें एक युवती व एक युवक रिहन्द जलाशय के गहरे जलस्तर में डूब रहे थे जिसमें मौके पर उपस्थित लोगों ने युवती को बचा लिया तथा रेनुकूट हाईटेक रेलवे क्रासिंग थाना पिपरी का युवक जिसका नाम मोनू खरवार पुत्र मुन्ना जिसकी रिहन्द जलाशय में नहाने के दौरान डूबने की खबर मिली सूचना के तत्पश्चात थानाध्यक्ष गोताखोरों को लेकर देर रात तक खोजबीन की परन्तु शव सबेरे पानी में तैरता मिला तथा पुलिस के निगरानी में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया स्थानीय लोगों ने बताया कि डेम में जो तैरने न जानते हो गहराई में न जाऐ नहीं ऐसी घटना किसी के साथ हो सकती है।







