सदर विधायक व एडीएम ने यातायात सुरक्षा प्रचार वाहन को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

HIGHLIGHTS

  • सड़क सुरक्षा पखवाड़ा तथा यातायात नियमों के पालन करने एवं जनमानस में जागरूकता लाने हेतु कार्यक्रम का किया गया शुभारंभ
  • यातायात नियमों के जागरूकता के प्रति चलाया गया प्रचार रथ – विधायक
  • जीवन अनमोल है, इसे बचाना आवश्यक है, इसके लिए सड़क सुरक्षा आम लोगों के लिए अनिवार्य- सदर विधायक
  • सड़क सुरक्षा पखवाड़ा अन्तर्गत 17 जुलाई से 31 जुलाई, 2023 तक सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के पालन हेतु चलाया जायेगा विशेष जागरूकता अभियान-अपर जिलाधिकारी
  • पीडब्लूडी व परिवहन विभाग ब्लैक स्पार्ट वाले स्थान को करें चिन्हित-अपर जिलाधिकारी
हर्षवर्धन केसरवानी (जिला संवाददाता)
हर्षवर्धन केसरवानी
(जिला संवाददाता)

सोनभद्र। सदर विधायक भूपेश चौबे व अपर जिलाधिकारी सहदेव कुमार मिश्रा ने सोमवार को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में सड़क सुरक्षा पखवाड़ा का शुभारंभ दीप प्रज्जवलित कर व यातायात प्रचार वाहन को हरी झण्डी दिखाकर किया गया, इस अवसर पर समारोह में सड़क दुर्घटना से बचने के उपाय, ट्रैफिक नियमों का पालन करने के बारे में चर्चा की गई।


वहीं सदर विधायक भूपेश चौबे ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि जीवन अनमोल है, इसे बचाना आवश्यक है इसके लिए सड़क सुरक्षा आम लोगों के लिए अनिवार्य है, तमाम नागरिकों का यह कर्त्व्य बनता है कि गलत ढंग से सड़कों पर चलने वाले लोगों को जागरूक करें ताकि उनकी जीवन रक्षा हो सके। सदर विधायक ने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं पर कमी लाने के लिए प्रदेश सरकार अब सख्त रवैया अपना रहा है, सड़क सुरक्षा को लेकर हम सभी यहां कुछ सुनने व जाने के लिए आये हैं, कुछ लोग आत्मसात भी करेंगे, किन्तु जैसे ही लोग रोड पर जाते हैं गाड़ी की स्पीड बढ़ जाती है, जिस कारण आये दिन दुर्घटना की घटना भी सुनने को मिलता रहता है, इसलिए हम सभी को इस पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है कि यातायात नियमों को पालन हर हाल में किया जाये और यातायात नियमों के बारे में लोगों में भी जागरूकता पैदा किया जाये, जिससे लोग यातायात नियमों का पालन खुद करने के साथ ही आम जनता को भी जानकारी देकर सुरक्षा के प्रति सजग रहने के लिए प्रेरित कर सके।

Advertisement (विज्ञापन)


इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि अपर जिलाधिकारी सहदेव मिश्रा ने कहा कि सड़क पर चलने वाले वाहन चालकों को सर्वप्रथम अपनी जिम्मेदारी को समझकर चलना होगा ताकि इनसे कोई लोग हताहत न हो, किसी की जान एक छोटी सी लापरवाही से जा सकती है, सावधानी हटी और दुर्घटना घटी आदि को बताया। अपर जिलाधिकारी ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति देश के लिए एक पावर शक्ति होता है, अगर दुर्भाग्यवश दुर्घटना होती है तो हमारे देश की हानि होती है, जो बड़ा ही दुःख की बात होती है, इस तरह की दुर्घटना में गाड़ी चलाने वाला कोई भी राहगीर हो सकता है, जो जानकारी के अभाव में दुर्घटना का शिकार हो जाता है, इसलिए लोगों में यातायात नियमों के बारे में जानकारी देते हुए उन्हें जागरूक करने की जरूरत है, सड़क पर चलने वाले हम सभी सतर्क रहें, जिस कारण एक्सीडेन्ट जैसी घटना से अपने आप को सुरक्षित रख सके।

इस मौके पर एआरटीओ धनवीर यादव व संभागीय निरीक्षक आलोक यादव ने सड़क सुरक्षा को लेकर लोगों को सतर्क होकर वाहन चलाने की सलाह देते हुए यातायात नियमों पर विस्तार रूप से प्रकाश डाला। कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि ने प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर उप जिलाधिकारी राबर्ट्सगंज निखिल यादव, संभागीय निरीक्षक आलोक यादव, डीआईओएस राजेंद्र प्रसाद, पीडब्लूडी एक्सीयन, बेसिक शिक्षा विभाग से रमेश चैरसिया व प्राइवेट स्कूलों के प्रबंधक व प्रधानाध्यापक सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Advertisement (विज्ञापन)

संस्कृति LIVE द्वारा प्रकाशित

Sanskriti Live is a news website. Where you can read news related to religion, literature, art, culture, environment, economic, social, business, technology, crime, agriculture etc. Our aim is to provide you with correct and accurate information. This news website is operated by Sanskriti Live News Network (OPC) Pvt. Ltd. If you want to join us, you can contact us on 7007390035 or info@sanskritilive.in.

टिप्पणी करे

Design a site like this with WordPress.com
प्रारंभ करें