HIGHLIGHTS
- व्यापार प्रतिनिधिमंडल की हुई बैठक
सोनभद्र। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के प्रांतीय अध्यक्ष बनवारी लाल कंछल का आगमन शुक्रवार को संगठन के जिला अध्यक्ष रतनलाल गर्ग के रॉबर्ट्सगंज स्थित आवास पर हुआ। जहां पर बैठक का आयोजन किया गया। जिसको संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष बनवारी लाल कंछल ने कहा कि कहा कि यदि शासन आनलाइन ट्रेडिंग पर रोक नहीं लगाता है तो व्यापारी आनलाइन ट्रेडिंग के विरोध में बड़ा आंदोलन करेंगे।

उन्होंने कहाकि 27 जून को आनलाइन ट्रेडिंग के विरोध में प्रदेश के सभी ज़िला मुख्यालयों पर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के पदाधिकारियों द्वारा धरना प्रदर्शन करने के साथ ही प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन ज़िलाधिकारियों को सौंपा गया था। प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे देश में आनलाइन ट्रेडिंग का कड़ा विरोध हो रहा है। आनलाइन ट्रेडिंग को संरक्षण देकर भारत सरकार देश के 7 करोड़ खुदरा व्यापारियों , उनके 7 करोड़ कर्मचारियों तथा उन सभी के परिजनों को मिलाकर 70 करोड़ लोगों को बेरोज़गारी और बदहाली की और ढकेल रही है । व्यापार मंडल भारत सरकार और प्रदेश सरकार से आनलाइन ट्रेडिंग पर तत्काल प्रतिबंध लगाने की माँग करता है ।
प्रदेश अध्यक्ष ने आगे कहा कि ऑनलाइन ट्रेंडिंग विरोध में आगामी 23 जुलाई को हाथरस में आयोजित होने वाली प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में कोई बड़ा निर्णय लिया जा सकता है श्री कंछल ने कहाकि आयकर में छूट की सीमा 3 लाख से बढ़ाकर 4 लाख करने , आयकर में 80 सी की छूट डेढ़ लाख से बढ़ा कर 2 लाख करने एवं आयकर दाता व्यापारियों को विदेशों की तरह शिक्षा और स्वास्थ्य की सुविधा निःशुल्क उपलब्ध कराने की माँग व्यापार मण्डल द्वारा विगत 25 वर्षों से की जा रही है ।

आयकर विभाग और जी एस टी विभाग द्वारा व्यापारियों को आई कार्ड अवश्य जारी किया जाना चाहिए । जिस प्रकार प्रदेश सरकार स्नातक क्षेत्र बनाकर 10 अध्यापकों को विधान परिषद में भेज रही है उसी प्रकार व्यापारी क्षेत्र बनाकर प्रदेश के 20 व्यापारियों को भी विधान परिषद में भेजा जाय ।टोल प्लाजा की दरें कम की जांय । सर्किल रेट बार बार न बढ़ाया जाय l कोरोना काल में व्यापारियों पर दर्ज मुक़दमे वापस लिए जाँय l विलंब से रिटर्न जमा होने पर 100/- रुपया प्रतिदिन का जुर्माना और 18 प्रतिशत ब्याज लेने के क़ानून को समाप्त किया जाय ।यदि ब्याज लेना बहुत आवश्यक हो तो उसकी दर केवल 6 प्रतिशत की जाय । जी एस टी विभाग में अभी भी बहुत सी ख़ामियाँ हैं जिसके कारण देश के लाखों व्यापारियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है l सरकार से अनुरोध किया कि उन ख़ामियों को दूर करें।

प्रांतीय अध्यक्ष ने कहाकि व्यापारी करदाता और कामदाता है l देश और प्रदेश को सर्वाधिक कर देने वाले व्यापारी का दुर्घटना बीमा 10 लाख से बढ़ाकर 25 लाख , व्यापारी पेंशन तीन हज़ार प्रतिमाह से बढ़ाकर 40 हज़ार रुपये प्रतिमाह किया जाय l व्यापारी स्वास्थ्य बीमा 10 लाख , दुकान लुटने व जलने पर बीमा 10 लाख एवं व्यापारी की सामान्य मृत्यु होने पर भरण पोषण बीमा 25 लाख रुपया किया जाय l श्री कंछल ने कहाकि व्यापारियों की माँगों के विषय में प्रधान मंत्री एवं मुख्यमंत्री को बार बार पत्र लिखा गया है साथ ही विश्वास व्यक्त किया कि सरकार इन सभी माँगों को जल्द से जल्द पूरा करेगी। बैठक में ज़िलाध्यक्ष रतन लाल गर्ग, रामेश्वर जैन, विमल जालान , विमल अग्रवाल , नगर अध्यक्ष प्रमोद गुप्ता ,नरेंद्र गर्ग , अजीत सिंह भंडारी , कमलेश खाम्बे, मनोज जालान, मनीष खंडेलवाल , चन्द्रभान अग्रवाल सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।




