वरिष्ठ कवि, शिक्षक सरोज सिंह की स्मृति में शहीद प्रबंधन स्थल करारी की ओर से नगर पालिका परिषद कार्यालय के सभागार में शोक सभा का आयोजन किया गया।
सोनभद्र। वरिष्ठ समाजवादी चिंतक विचारक,साहित्यकार अजय शेखर की अध्यक्षता, असुविधा पत्रिका के संपादक रामनाथ “शिवेंद्र’, के संयोजन, प्रदुमन त्रिपाठी के आयोजकत्व, भोजपुरी के कवि जगदीश पंथी के संचालन में आयोजित शोक सभा में विंध्य संस्कृति शोध समिति उत्तर प्रदेश ट्रस्ट के निदेशक, रामायण कल्चर मैपिंग योजना के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर, संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश के सदस्य दीपक कुमार केसरवानी, संत किनाराम p.g. कॉलेज के निदेशक डॉक्टर गोपाल सिंह, वरिष्ठ पत्रकार विजय शंकर चतुर्वेदी, साहित्यकार पारसनाथ मिश्र, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष कृष्ण कुमारी गुप्ता, सोन साहित्य संगम के संस्थापक राकेश शरण मिश्र, कवित्री डॉक्टर रचना तिवारी,



कौशल्या कुमारी चौहान, अनुपम “वाणी”दिव्या राय,लखन राम “जंगली”, धर्मेश चौहान, अमरनाथ अजेय, सुशील “राही”, दिलीप सिंह “दीपक”अशोक तिवारी, चंद्रकांत शर्मा, प्रभात सिंह चंदेल, दिवाकर द्विवेदी “मेघ विजयगढी”,पूर्व विधायक तीरथराज आदि साहित्यकारों, पत्रकारों, समाजसेवियों ने स्वर्गीय शिक्षक, कवि सरोज सिंह के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनके व्यक्तित्व- कृतित्व पर विस्तृत प्रकाश डाला।
कार्यक्रम के अंत में उपस्थित जनों ने 2 मिनट का मौन रखकर मृत आत्मा की शांति के लिए मौन श्रद्धांजलि अर्पित किया।
इस अवसर पर आयोजन समिति ने यह निर्णय लिया कि भविष्य में शिक्षक कवि सरोज सिंह की काव्य कृति का प्रकाशन भी किया जाएगा।






