HIGHLIGHTS
- पूरा गुप्तकाशी हर हर महादेव और बोल बम के नारे से गूंजयमान हो गया
- शिवालयों में भक्तों का लगा रहा तांता
- जलाभिषेक कर श्रद्धालुओं ने की पुण्य की कामना
- बोल बम के जय कारे से गुंजायमान हो गया गुप्तकाशी

(जिला संवाददाता)
सोनभद्र। सावन के पहले सोमवार पर पूरा गुप्तकाशी हर हर महादेव और बोल बम के नारे से गूंजयमान हो गया। इस अवसर पर जिले के सभी शिवालयों में भक्तों की खासी भीड़ उमड़ी। हर-हर महादेव के उद्घोष के बीच श्रद्धालुओं ने शिवलिंग में जलाभिषेक कर सुख-समृद्धि की कामना की। मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। श्रद्धालुओं ने शिवालयों में गंगाजल, दूध, दही से जलाभिषेक कर बेलपत्र, चावल व पुष्प से भगवान शिव की पूजा अर्चना की। तो वही घरों में भी रुद्राभिषेक एवं विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जनपद के घोरावल तहसील स्थित शिवद्वार धाम पहुंचे हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं और कांवरियों ने उमा महेश्वर को जल अर्पित कर सुख समृद्धि की कामना की।


शिवद्वार धाम एवं आसपास का पूरा क्षेत्र शिवमय रहा। बोल बम के नारे के साथ कांवरिया जलाभिषेक के लिए मंदिर की तरफ बढ़ते रहे। वही मंदिर पर सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। मंदिर में जलाभिषेक के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के लिए अलग- अलग लाइन की व्यवस्था की गई है।
बता दें कि जिला मुख्यालय से सटे बहुआर गांव स्थित कंडा कोड महादेव मंदिर, सहजन खुर्द स्थित पंचमुखी महादेव मंदिर, डाला स्थित अचलेश्वर महादेव मंदिर पर भक्तों की काफी भीड़ देखी गई इस दौरान भक्तों ने जलाभिषेक कर पूजा अर्चना करते हुए भगवान शिव से पुण्य की कामना की।


जनपद मुख्यालय रॉबर्ट्सगंज स्थित सोमनाथ मंदिर, वीर केश्वर मंदिर, दूधेश्वर महादेव मंदिर सहित अन्य शिवालयों पर भारी संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने भगवान शिव पर जलाभिषेक कर सुख समृद्धि की कामना किया।
बता दें कि सोमवार को 4:00 बजे भोर से ही मंदिरों को दर्शन पूजन के लिए खोल दिया गया था। मंदिरों के आसपास भगवान शिव को अर्पित करने के लिए प्रसाद, माला- फूल एवं बेलपत्र की दुकानें सजाई गई थी। श्रद्धालु पूजन सामग्री लेकर मंदिरों में पहुंचे और दर्शन पूजन के बाद भगवान शिव से पुण्य की कामना की।






