नीरज गुप्ता
बीजपुर, सोनभद्र। बढ़ती गर्मी की वजह से पानी की किल्लत दूर नहीं हो पा रहा है समस्या इतना विकराल हो गया है कि लोगों को पीने से लेकर नहाने तक का पानी उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। गौरतलब हो कि बीजपुर के ग्रामीण क्षेत्रों में पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है वहीं बाजार में लगभग 3 से 4 दिनों से पीनें के पानी के लिए लोगों को भारी मुश्किलों से जूझना पड़ रहा है। पानी की समस्या को देखते हुए जसवंत सिंह, रामायण प्रसाद, प्रभु गुप्ता, रमेश गुप्ता सहित तमाम लोगों ने सप्लाई पानी कि व्यवस्था को सुचारू ढंग से चलाए जाने कि मांग किए हैं।







