HIGHLIGHTS
- विद्युत व्यवस्था ठीक न होने पर व्यापार मंडल करेगा व्यापक आंदोलन।
- अधिशासी अभियंता ने दिया आश्वासन, बिजली कटौती की समस्या को जल्द हल कराया जाएगा।
सोनभद्र। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मण्डल सोनभद्र के जिला अध्यक्ष राजेश गुप्ता जिला के नेतृत्व में व्यापारियों सहित अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड रॉबर्ट्सगंज से मिलकर नगर में विगत महीने भर से चरमराई विद्युत आपूर्ति एवं रात्रि कटौती को तत्काल बन्द करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा।

इस दौरान जिला अध्यक्ष राजेश गुप्ता ने कहा कि अतिशीघ्र विद्युत व्यवस्था ठीक नहीं हुई तो व्यापक आन्दोलन करने के लिए व्यापार मण्डल बाध्य होगा जिसकी सारी जिमेवारी विद्युत विभाग की होगी। वही अधिशासी अभियन्ता ने आश्वस्त किया कि सभी समस्याओं का समाधान अतिशीघ्र कराया जायेगा। ज्ञापन सौंपने के दौरान जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष संदीप सिहं चन्देल, जिला प्रवक्ता प्रकाश केशरी, जिला कोषाध्यक्ष अजीत जायसवाल, युवा जिला अध्यक्ष रमेश जायसवाल, नगर अध्यक्ष आनन्द जायसवाल, आई टी सेल अध्यक्ष अजय केशरी, नगर उपाध्यक्ष अशू अग्रहरी, इलेक्ट्रॉनिक अध्यक्ष दिनेश गुप्ता, राजेश जायसवाल, नगर महामंत्री विजय केशरी सहित अन्य व्यापारी गण उपस्थित रहे।






