सोनभद्र। 21 जून अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाए जाने को लेकर बृहस्पतिवार को पतंजलि योगपीठ युवा भारत के जिला महामंत्री एवं सोशल मीडिया प्रभारी योगी संकटमोचन द्वारा रामलीला मैदान चुर्क में एक दिवसीय योग शिविर का आयोजन कर जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान योगी संकटमोचन ने कहा कि 21 जून को बहुत सुंदरता के साथ आप योग का अभ्यास कर सके उसके लिए आज से ही योगाभ्यास करने के लिए अपने नजदीकी पतंजलि की शाखा पर पहुंचे जहां पर पतंजलि के कर्मठ सदस्यों द्वारा जगह-जगह पर योगासन कराया जा रहा है।

उन्होंने आगे कहा कि 21 जून को योगाभ्यास करने में कोई कठिनाई ना हो इसलिए उसका अभ्यास आज से ही प्रारंभ हो गया है। शिविर में योग शिक्षक द्वारा वॉकिंग, जोगिंग, ताड़ासन, रिकॉर्ड ताड़ासन, अर्ध हलासन, जैसी तमाम आसनों को और प्राणायाम में कपालभाति, शीतली, अनुलोम विलोम, भ्रामरी प्रणाम और फिर अंत में हास्य आसन और सिंह दहाड़ के साथ शांति पाठ के साथ शिविर का समापन किया गया। इस दौरान योग शिक्षक ने सभी योग साधकों से निवेदन किया कि आप सभी को अपने अपने नजदीक के योग क्लास में जाएं और इसका अभ्यास करें।






