
HIGHLIGHTS
- शिविर में 21 यूनिट हुआ रक्तदान
सोनभद्र। मारवाड़ी युवा मंच सोनभद्र एवं सोन महिला शाखा के संयुक्त तत्वाधान में बुधवार को विश्व रक्तदान दिवस के उपलक्ष्य में जिला मुख्यालय राबर्ट्सगंज स्थित ब्लड बैंक में सुबह 10 बजे से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान शाखा अध्यक्ष सचिन अग्रवाल ने बताया कि विगत वर्षों से मारवाड़ी युवा मंच सोनभद्र द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है और जरूरतमंदों की मदद की जाती है। सभी को आगे बढ़ कर रक्तदान करना चाहिए क्योंकि रक्त्कोष में निरंतर रूप से रक्त की आवश्यकता पड़ती रहती है। 1 यूनिट रक्त दान करने से 3 लोगों की जान बचाई जा सकती है। अगर भारत का प्रत्येक व्यक्तित 1 यूनिट भी रक्त दान करता है तो पूरे भारतवर्ष में रक्त की समस्या खत्म की जा सकती है।

सोन महिला अध्यक्षा अंकिता केजरीवाल ने बताया कि आज आयोजित रक्तदान शिविर में कुल 21 यूनिट रक्तदान किया गया और साथ ही साथ सभी नगर वासियों से अपील की जिस प्रकार इस वर्ष रक्तदान किया गया उसी प्रकार प्रत्येक वर्ष रक्तदान शिविर में अपना योगदान दें एवं दूसरो को भी रक्तदान करने हेतु प्रेरित करे। कार्यक्रम के संयोजक तरुण केडिया ने बताया कि रक्त मानव जीवन का महत्वपूर्ण घटक है क्योंकि यह शरीर के ऊतकों और अंगों को महत्वपूर्ण पोषण प्रदान करता है।

शिविर में मुख्य रूप से मुख्य रूप से प्रांतीय सहायक मंत्री पंकज कनोडिया, संस्थापक अध्यक्ष रवि अग्रवाल, कोषाध्यक्ष हिमांशु केजरीवाल, रवि केजरीवाल, संरक्षक विमल अग्रवाल,सिद्धार्थ सांवरिया,विकास चौधरी,हर्षित चौधरी, संजय अग्रवाल, शुभम अग्रवाल, उमंग जालान, सोन महिला सचिव सुनीता सांवरिया, कोषाध्यक्ष अनीता थर्ड, शाखा संयोजक पूजा सांवरिया, रिया अग्रवाल, सीमा अग्रवाल, रेचल अग्रवाल, ज्योति शर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे




