HIGHLIGHTS
- गोंडा के अधिवक्ता रवि प्रकाश पांडेय की स्मृति में प्रति वर्ष उनकी पुण्यतिथि पर किसी एक अधिवक्ता को संयुक्त अधिवक्ता महासंघ करेगा सम्मानित: राकेश शरण
सोनभद्र। सँयुक्त अधिवक्ता महासंघ देवीपाटन मंडल अध्यक्ष गोंडा के क्रांतिकारी अधिवक्ता रवि प्रकाश पांडेय के असमय दिवंगत होने पर उनकी स्मृति में सँयुक्त अधिवक्ता महासंघ उत्तर प्रदेश की ओर से किसी एक अधिवक्ता को प्रत्येक वर्ष उनकी पुण्यतिथि पर अधिवक्ता स्मृति गौरव सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। यह जानकारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष राकेश शरण मिश्र ने मंगलवार को देते हुए बताया कि सँयुक्त अधिवक्ता महासंघ देवीपाटन मंडल उत्तर प्रदेश के मंडल अध्यक्ष स्मृति शेष रवि प्रकाश पांडेय जी की स्मृति में उनके नाम पर प्रति वर्ष उनकी पुण्यतिथि पर देवीपाटन मंडल के किसी एक अधिवक्ता साथी को जो उनके उच्च आदर्शों को आत्मसात करते हुए सदैव संगठन व अधिवक्ता हितों के लिए कार्य करेगा उसे सँयुक्त अधिवक्ता महासंघ उत्तर प्रदेश द्वारा “रवि प्रकाश पांडेय स्मृति अधिवक्ता गौरव सम्मान” से सम्मानित किया जाएगा।

श्री मिश्र ने यह भी बताया कि दिवंगत अधिवक्ता रवि प्रकाश पांडेय सदा शोषित, पीड़ित, मजलुमो की आवाज बुलंद करते रहे और भ्र्ष्टाचार व माफियाओं एवं अपराधियो के विरुद्ध पूरी निर्भीकता से जब तक रहे अपनी अंतिम सांस तक लड़ाई लड़ते रहे हैं। इसलिए हम अधिवक्ताओ के प्रेरणास्रोत रवि प्रकाश पांडेय जी की स्मृतियों को सदैव हम सबके हृदय में बनाए रखने के लिए यह सम्मान उनकी प्रथम पुण्यतिथि से शुरू किया जाएगा जो आगे भी प्रतिवर्ष अनवरत रूप से किसी एक अधिवक्ता को दिया जाता रहेगा ।






