HIGHLIGHTS
- मारवाड़ी महिला मंच की पहल से राहगीरों को मिलेगा शीतल पेयजल
- दुर्गा मंदिर पर महिला मंच ने लगवाया वाटर कूलर
सोनभद्र। मारवाड़ी महिला मंच सोन महिला सोनभद्र द्वारा जिला मुख्यालय रॉबर्ट्सगंज नगर के साईं चौक पर स्थित दुर्गा मंदिर पर अमृतधारा अभियान के तहत वाटर कूलर लगवाया गया जिसका उद्घाटन बुधवार को अमृतधारा अभियान की प्रान्त संयोजिका एवं महिला की अध्यक्ष व प्रांतीय अम्रतधारा की सह संयोजिका अंकिता केजरीवाल व समाज के वरिष्ठ पदाधिकारियों द्वारा किया गया।


उद्घाटन के पश्चात अंकिता केजरीवाल ने बताया कि भीषण गर्मी को देखते हुए मंच ने वाटर कूलर लगवाने का निर्णय लिया जिससे की राहगीरों को प्यास से निजात मिल सके और बताया कि मारवाड़ी युवा मंच के अम्रतधारा के प्रकल्प के तहत देश में जगह – जगह स्थायी तथा अस्थायी प्याऊ स्थापित किए गए हैं। इससे पहले महिला मंच ने 23 जगह घड़े स्थापित किए थे।

वहीं मंच की कोषाध्यक्ष अनिता थरड ने भी कार्य की सराहना करते हुए उन्होंने ने कहा कि आगे भी मंच के इसी तरह का कार्य करता रहेगा। कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रभा बंका, रिंकी जालान, ज्योति मित्तल, मंजु खेतान, रितु अग्रवाल, सिमा अग्रवाल, प्रांतीय मंत्री मंडल के पंकज कानोडिया , प्रांतीय विकास संयोजक शिखर केडिया, युवा मंच के अध्यक्ष सचिन अग्रवाल, रवि केजरीवाल सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।





