HIGHLIGHTS
- उद्यमियों के मामलों के निस्तारण हेतु सम्बन्धित को किया गया निर्देशित
सोनभद्र। जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट मीटिंग हाल में जिला स्तरीय उद्योग बन्धु बैठक की गयी, इस दौरान उन्होंने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को आगाह करते हुए कहाकि वे नियमानुसार कार्यवाही कर उद्यमियों की मदद करें, ताकि अधिकधिक रोजगार सृजित हों और उद्यमी भी सकून के साथ अपने उद्योग को संचालित करते रहें, उन्होंनेे मौके पर मौजूद उद्योग विभाग को सहेजते हुए कहाकि उद्यमियों के प्रति की जा रही कार्यवाही पर अपनी पैनी नज़र रखें, ताकि उद्यमियों के मामलों का निस्तारण समयबद्व तरीके से हो और जिले में कारोबार व व्यापार क्षेत्र में विकास हो।

ताकि अधिकाधिक लोगों को आसानी के साथ उचित दर पर ज़रूरत के सामान मिले और रोजगार के अवसर भी बढ़े। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सौरभ गंगवार, मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला विकास अधिकारी शेषनाथ चैहान,जिला उद्योग बन्धु के जिला प्रबन्धक कार्यालय के कार्मिकगण, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह, जिले में स्थापित औद्योगिक इकाईयों के पदाधिकारीगण सहित अन्य सम्बन्धितगण उपस्थित रहें।






