सन्तोष दयाल
म्योरपुर, सोनभद्र। ब्लॉक के ग्राम पंचायत पड़री के चपरा टोले में रविवार की रात तेंदुआ ने बाउंड्री में बांधी गई बकरियों को मार डाला और हल्ला सुन कर जंगल की ओर भाग निकला। रेंजर शहजादा इमालुद्दीन ने पीड़ित से बात चीत और ग्रामीणों से जानकारी लेने के बाद बताया रविंद्र यादव और वासुदेव गुप्ता की बकरियों को तेंदुआ ने मार डाला और इसके बाद हल्ला सुनकर गाँव वालों की नीद खुल गई और शोर मचाने पर वह नजदीक के जंगल में भाग निकला।इसके पहले दुदील और मोहन, प्यार चन्द की बकरियों को तथा दुलिल व मोहन के बैलों को भी तेंदुए ने मार डाला था जब कुत्तों ने भौंकना शुरू किया था तो दो कुत्तों को भी मार डाला था।ग्राम प्रधान करोड़ पतिया देवी ने बताया कि जानवर को एक महिला ने पहचाना और इसके बाद वन विभाग को सूचना दी गई वन विभाग की टीम रेंजर के नेतृत्व में गांव में डेरा डाल दिया है।

साथ ही गांव वालो को हिदायत दी गई है कि वे जंगल में ना जाए और रात में कही बाहर ना घूमे।वन दरोगा विजेंद्र ने बताया कि सोमवार की शाम पिंजरा मंगाया गया है और उसे जंगल किनारे गांव की ओर आने वाले रास्ते पर रखा गया है । पूरी कोशिश की जायेगी कि तेंदुए को पिंजरा में कैद कर लिया जाए। वही तेंदुआ के आने की खबर से ग्रामीण भयभीत है रात को घरों में दुबक कर रह रहे हैं जानकारों ने बताया कि तेंदुआ पिपरी रेंज के जंगल से जलाशय में तैर कर इस तरफ आया होगा /






