HIGHLIGHTS
- कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य एवं प्रवक्ता के रूप में आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल उपस्थित हैं।

(जिला संवाददाता)
सोनभद्र। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन द्वारा प्रयागराज में एक विशाल व्यापारी सम्मेलन का आयोजन हुआ। जिसमें सोनभद्र का प्रतिनिधित्व करने संगठन के जिला अध्यक्ष कौशल शर्मा पहुंचे।
बता दें कि आयोजित सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य एवं मुख्य वक्ता के रूप में आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल रहे।
वहीं कार्यक्रम में व्यापारियों को संबोधित करते हुए केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि दूसरी सरकारों के राज में व्यापारियों का अपहरण रंगदारी मांगी जाती थी व्यापारी अपना व्यवसाय करने के बजाए गुंडों माफियाओं के चंगुल से बचने की उपाय खोजता था परंतु डबल इंजन की सरकार रंगदारी मांगने वालों को सीधे जेल का रास्ता दिखाती है व्यापारी भयमुक्त वातावरण में कारोबार कर रहा है।


इस दौरान मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन के प्रदेश अध्यक्ष एवं आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने कहा कि केवल फेक जीएसटी रजिस्ट्रेशन कराने वालों की जांच की जा रही है आम व्यापारी को से डरने की जरूरत नहीं है और यदि कोई अधिकारी किसी व्यापारी का उत्पीड़न नाजायज तरीके से करता है तो उसके विरुद्ध कड़ी और त्वरित कार्रवाई की जाएगी उन्होंने व्यापारियों का आह्वान करते हुए कहा कि व्यापारी सरकार को चलाने और सरकार बनाने में एक अहम भूमिका निभाता है इसलिए अब सरकार मैं भी व्यापारी की भागीदारी सुनिश्चित की जा रही है उन्होंने कहा मैं भी एक व्यापारी परिवार से हूं व्यापारियों का दर्द बेहतर तरीके से समझ सकता हूं।

इस अवसर पर मुख्य रूप से इलाहाबाद के महापौर उमेश चंद्र गणेश केसरवानी, उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन के प्रदेश महामंत्री एवं पूर्व राज्य मंत्री बृजेश शुक्ला एवं सोनभद्र से संगठन के जिलाध्यक्ष कौशल शर्मा प्रितपाल सिंह, नगर अध्यक्ष प्रशांत जैन, जसकीरत सिंह, रवि जायसवाल, राजेश जयसवाल, राजकुमार जयसवाल, टीपू अली, सूर्या जायसवाल, सुनील कुमार, मनीष जैन सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।





