HIGHLIGHTS
- अमृत धारा कार्यक्रम के अंतर्गत निः शुल्क शीतल प्याऊ का प्रभारी मंत्री रविन्द्र जायसवाल ने किया उद्घाटन

(जिला संवाददाता)
सोनभद्र। प्रदेश सरकार के स्टाम्प एवं पंजीयन राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार एवं जिले के प्रभारी मंत्री रविंद्र जायसवाल ने बृहस्पतिवार को जिला मुख्यालय राबर्ट्सगंज के सिविल लाइंस रोड पर स्थित अमृत कलेक्शन के पास अमृत धारा के अंतर्गत लगाए गए नि:शुल्क शीतल प्याऊ का उद्घाटन किया। जिसमें मुख्य रूप से भाजपा क्षेत्रीय महामंत्री अशोक चौरसिया, भाजपा जिला अध्यक्ष अजीत चौबे, सदर विधायक भूपेश चौबे उपस्थित रहे।

वही उद्घाटन करने के पश्चात प्रभारी मंत्री रविंद्र जायसवाल ने कहा कि प्यासे को पानी पिलाना यह एक पुनीत कार्य है और समाज के सहयोग से इस कार्य को किया जा रहा है इसकी जितनी सराहना की जाए उतनी कम है। प्रभारी मंत्री ने इस कार्य को करने वाले समाजसेवियों को बधाई देते हुए उनके इस पुनीत कार्य की प्रशंसा की। कार्यक्रम में मुख्य रूप से लायंस क्लब अध्यक्ष अजीत जयसवाल, उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष राजेश गुप्ता, लायंस क्लब के एक्स गवर्नर हरीश अग्रवाल, दीपचंद जयसवाल, प्रकाश केसरी, संदीप सिंह चंदेल, वरिष्ठ अधिवक्ता जेपी गुप्ता, मनोज जयसवाल, संजीव गुप्ता, जावेद, आनंद गुप्ता सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।






