लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में लखनऊ मंडल प्रभारी डॉक्टर रुबी श्रीवास्तव द्वारा लखनऊ मंडल में जगह जगह पर योग के कैंप का शुभारंभ 28 मई को प्रारंभ किया गया। उसी के उपलक्ष्य में भिन्न-भिन्न स्थानों में योग महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है।
इस कार्यक्रम को और कुशल बनाने के लिए अंतिम दिवस विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश योगासन खेल संघ के संयुक्त सचिव विनय कुमार श्रीवास्तव एवं उत्तर प्रदेश योगासन खेल संघ के टेक्निकल इंचार्ज डॉ दुर्गेश कुमार की उपस्थिति में वृक्षारोपण, योग एवं रनिंग मैराथन का आयोजन किया गया।

वही कार्यक्रम का शुभारंभ सांसद कौशल किशोर द्वारा किया गया। कार्यक्रम का समापन राज्यमंत्री वीरेंद्र तिवारी के द्वारा मैराथन में विजय बच्चों को पुरस्कार वितरण कर किया गया। इस दौरान सांसद कौशल किशोर द्वारा विनय कुमार श्रीवास्तव, डॉ दुर्गेश कुमार एवं डॉ रूबी श्रीवास्तव को शील्ड देकर सम्मानित किया गया।

इसके पूर्व कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए गणेश वंदना के माध्यम से छोटे-छोटे बच्चों ने प्रदर्शन प्रस्तुत किया गया तथा जुम्मा डांस विप्लव श्रीवास्तव की टीम द्वारा बहुत ही भव्य तरीके से प्रस्तुत किया गया। वहां पर सभी ने जुम्मा डांस का अभ्यास भी किया उसके उपरांत योग का प्रदर्शन किया गया तथा जिसमें हर्षित रावत खुशी व पुष्पा ने अपने शरीर का बैलेंस कर भिन्न भिन्न प्रकार के आसनों का वर्णन किया और किस प्रकार से योग के माध्यम से हम अपने शरीर को स्वस्थ रख सकते हैं क्योंकि योग हमारे जीवन का आधार है और प्रत्येक व्यक्ति को योग करना चाहिए। इस कार्यक्रम मैराथन की दौड़ में 200 बच्चों ने भाग लिया जिसमें प्रथम द्वितीय तृतीय को शील्ड एवं मैडल पहनाकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से सांसद, राज्य मंत्री जी, उत्तर प्रदेश योगासन खेल संघ के सचिव, टेक्निकल इंचार्ज सहित लखनऊ मंडल प्रभारी डॉ रूबी श्रीवास्तव व अन्य लोग उपस्थित रहे।

