आनंद चौबे
सोनभद्र। घुवास कॉलोनी स्थित एवरग्रीन क्रिकेट क्लब के मैदान पर प्रथम रात्रिकालिन टी-10 महादेव कप-2023 के तीसरे दिन ओपीपी पैरामेडिकल कॉलेज के डॉयरेक्टर विशाल पांडेय, प्रधानाचार्य डॉ0 आर0के0द्विवेदी और वार्ड सभासद ओम प्रकाश यादव ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का शुभारंभ किया।

रविवार को कुल तीन मैच खेले गए, जिसमें पहला मुकाबला सोनांचल स्पोर्टिंग क्लब और अक़्छोर स्पोर्टिंग क्लब के बीच खेला गया, जिसमें टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए सोनांचल स्पोर्टिंग क्लब ने दीपक के शानदार 29 रनों की बदौलत निर्धारित 10 ओवरों में 2 विकेट खोकर 75 रनों का एक बड़ा स्कोर खड़ा किया। 76 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए अक़्छोर स्पोर्टिंग क्लब निर्धारित 10 ओवरों में 55 रन ही बना सकी। सोनांचल स्पोर्टिंग क्लब के दीपक को हरफनमौला प्रदर्शन 29 रन/एक विकेट के लिए मैच का सर्वक्षेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया। वहीं दूसरा मैचा सनराईज क्लब और ओम स्टार क्लब के बीच खेला गया।

जिसमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सौरभ की कातिलाना गेंदबाजी 3 विकेट के कारण ओम स्टार की टीम महज 33 रन ही बना सकी। वहीं सनराइज की टीम ने 6 ओवरों में ही 34 रन बनाकर 3 विकेट से मुकाबला जीत लिया। सनराइज क्लब के गेंदबाज सौरभ को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। रविवार का आखिरी मैच
चैंम्पियन और चुर्क के बीच खेला गया, जिसमें चैंपियन के कप्तान अमन जायसवाल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। वहीं चुर्क की टीम ने सधी शुरुआत करते हुए निर्धारित 10 ओवरों में 7 विकेट खोकर 61 रनों का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया। वहीं चैम्पियन की टीम ने सुनील 28 रनों की मदद से एक विकेट खोकर ही आसानी से लक्ष्य प्राप्त कर लिया।

इस दौरान शाहिद, अनुपम, संतोष सोनी, वाहिद मैदानी एम्पायर और हरीश व धर्मेश (छोटू) मोबाइल एम्पायर रहे, जबकि सत्यम पांडेय ने स्कोरिंग और कौस्तुभम मिश्रा व ओम सोनी ने कमेंट्री से दर्शकों का खुब मनोरंजन किया। इस दौरान महादेव कमेटी के संरक्षक पत्रकार आनन्द कुमार चौबे, अभिषेक श्रीवास्तव, अध्यक्ष डॉ0 अनिल, आशीष श्रीवास्तव, सूर्या, मेराज फिरोज, रोहित, संजय, आशीष केशरी, सुनील विश्वकर्मा समेत भारी संख्या में दर्शकगण मौजूद रहे।




