सोनभद्र। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के ज़िलाध्यक्ष रतन लाल गर्ग ने रविवार को एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि बीते शनिवार को उनके आवास पर ज़िला एवं नगर कमेटी के पदाशिकारियों की एक आवश्यक बैठक बुलाई गई। जिसमें पिछले दिनों नगर अध्यक्ष कौशल शर्मा एवं कुछ अन्य सदस्यों के इस्तीफ़े पर विचार किया गया तथा उसी समय प्रदेश अध्यक्ष बनवारी लाल कंछल से भी मोबाइल के माध्यम से दिशा निर्देश प्राप्त करते हुए सभी के इस्तीफ़े स्वीकार कर लिए गये।

बैठक के दौरान श्री कंछल ने उपस्थित सदस्यों को मोबाइल फ़ोन के ही माध्यम से बताया कि कुछ माह पूर्व जब ज़िलाध्यक्ष रतन लाल गर्ग बीमार थे और रायपुर में अपना इलाज करा रहे थे उसी दौरान श्री कंछल किसी व्यापारिक कार्य से मिर्ज़ापुर आये हुए थे तब मिर्ज़ापुर व्यापार मण्डल के किसी वरिष्ठ पदाधिकारी ने उनसे कहा था कि कौशल शर्मा ने उन्हें कहा है कि गर्ग जी काफ़ी बीमार हैं और अब किसी कार्य के योग्य नहीं रह गये हैं। इसलिए कौशल शर्मा चाहते हैं कि गर्ग जी को ज़िलाध्यक्ष के पद से हटाकर उन्हें ( कौशल शर्मा को ) ज़िलाध्यक्ष बना दिया जाय।

श्री कंछल ने कहाकि ये सुनकर उन्हें बहुत कष्ट हुआ तथा उन्होंने कहाकि गर्ग जी 35 वर्ष पुराने कर्मठ और ईमानदार कार्यकर्ता होने के साथ ही सोनभद्र में संगठन के फ़ाउन्डर सदस्य हैं। बीमार हैं तो ठीक भी होंगे मैं उन्हें किसी भी क़ीमत पर उनके पद से नहीं हटाउंगा और गर्ग जी ही ज़िलाध्यक्ष रहेंगे। गर्ग जी ने छः वर्षों पूर्व कौशल शर्मा को नगर अध्यक्ष बनाया था और श्री गर्ग के बीमारी के समय में इस प्रकार का प्रस्ताव लाना अत्यंत निंदनीय है। इसी बात से कौशल शर्मा नाराज़ चल रहे थे और उन्होंने इस्तीफ़ा दिया है। बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष सत्यपाल जैन, ज़िलाध्यक्ष रतन लाल गर्ग, ज़िला महामंत्री विमल अग्रवाल, हिदायतुल्ला ख़ाँ, विमल जालान, ज़िला उपाध्यक्ष मिठाई लाल सोनी, अज़हर खां, रामेश्वर जैन, शिव साँवरिया, ज़िला कोषाध्यक्ष चन्द्रभान अग्रवाल, विष्णु बरनवाल सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।





