
HIGHLIGHTS
- उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन की हुई बैठक
सोनभद्र। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व सांसद एवं पूर्व मंत्री माननीय नरेश अग्रवाल के निर्देश पर संगठन के प्रदेश अध्यक्ष एवं आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने व्यापारियों के हित में निरंतर आवाज उठाने वाले रॉबर्ट्सगंज निवासी कौशल शर्मा को सोनभद्र का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया है। इसी को लेकर नवनियुक्त जिला अध्यक्ष कौशल शर्मा के निवास पर एक बैठक का आयोजन किया गया।


जिसको संबोधित करते हुए कौशल शर्मा ने कहा कि जिस विश्वास से प्रदेश अध्यक्ष ने मनोनयन किया है उनके पैमाने पर पूरी तरह से खरा उतरने का प्रयास करूंगा संगठन में पूरी लगन और मेहनत से कार्य करेंगे किसी भी व्यापारी के अधिकारों का हनन नहीं होने देंगे एवं किसी भी व्यापारी का उत्पीड़न बर्दाश्तनहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हमारा संगठन सदैव व्यापारियों के साथ है उन्होंने विश्वास जताया कि नई कार्यकारिणी व्यापार एवं व्यापारियों के हित के लिए सदैव तत्पर रहेगी व्यापारी ही समाज और देश को आर्थिक प्रगति के मार्ग पर ले जाते हैं व्यापारी अर्थव्यवस्था की रीढ़ है सरकार भी व्यापारी हितों की रक्षा के लिए संकल्पित है एवं योजनाओं का लाभ प्रदेश के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे इसके लिए सरकार कृत संकल्पित है उन्होंने कहा कि व्यवसाय के सामाजिक उत्तरदायित्व का अर्थ उन नीतियों का अनुसरण करना अथवा उन कार्यों को करना है जो समाज के लक्ष्य एवं मूल्यों की दृष्टि से वांछनीय है वास्तविक अर्थ में सामाजिक दायित्वों के अंगीकरण से तात्पर्य है कि समाज की आकांक्षाओं को समझना एवं मान्यता देना साथ में अपने लाभ कमाने के हित को भी ध्यान में रखना।

उन्होंने संगठन को सुदृढ़ बनाने हेतु व्यापारियों से व्यापक विचार विमर्श किया और अंत में प्रदेश अध्यक्ष का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि संगठन के मूल्यों एवं नीतियों का अक्षरशः पालन किया जाएगा। बैठक में मुख्य रूप से चंदन केसरी, प्रितपाल सिंह, रवि जायसवाल, जसकीरत सिंह, प्रशांत जैन, शरद जायसवाल, राजेश जायसवाल, पंकज कनोडिया, टीपू अली, सूर्या जायसवाल, दीप सिंह पटेल, विनोद जयसवाल, रमेश सिंह, सिद्धार्थ सांवरिया, अमित केसरी, कृष्णा सोनी, शरद जायसवाल, यशपाल सिंह, सुनील कुमार, सरोज, चंद्र प्रकाश जायसवाल, संजय सिंह, सुनील सोनी, प्रतिक केसरी, अजय बहादुर सिंह, अमित वर्मा, शिवम केसरी, शरन जायसवाल, अमित केसरी, करण पाल सिंह, संजय सिंह, राजेश मिश्रा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।





