
सोनभद्र। लखनऊ के इंदिरानगर थाने की पुलिस का कृत्य अत्यंत शर्मनाक व निदनीय हैं। मुख्यमंत्री तत्काल दोषी पुलिसकर्मियों के विरुद्ध कठोर दण्डात्मक कारवाई करे अन्यथा प्रदेश के अधिवक्ता प्रदेश ब्यापी आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। उक्त बातें सँयुक्त अधिवक्ता महासंघ उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष राकेश शरण मिश्र ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित पत्र में कहीं हैं। श्री मिश्र ने लखनऊ के इंदिरानगर थाने में कल एक जून को लखनऊ के अधिवक्ताओ के साथ थाने की पुलिस द्वारा दुर्बयव्हार व मारपीट की घटना कारित कारित किये जाने पर आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा है।

साथ ही श्री मिश्र ने अपने पत्र में उक्त घटना की न्यायिक जाँच व दोषी पुलिस कर्मियों के विरुद्ध निलंबन की कारवाई कर मुकदमा दर्ज करने की माँग की है। सँयुक्त अधिवक्ता महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष राकेश शरण मिश्र ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लिखे पत्र में कहा है कि लखनऊ पुलिस के इस शर्मनाक व निंदनीय कृत्य से उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की कानून ब्यवस्था की छवि धूमिल हुई है। जिसको लेकर लखनऊ सहित पूरे प्रदेश के अधिवक्ता अत्यंत गुस्से में है। उन्होंने मुख्यमंत्री से उक्त मामले का संज्ञान लेकर दोषी पुलिसकर्मियों के विरुद्ध जल्द से जल्द कारवाई करने का अनुरोध करते हुए पत्र लिखा है कि यदि ऐसा नही होता है तो मजबूर होकर प्रदेश के सम्पूर्ण अधिवक्ता प्रदेश ब्यापि आंदोलन करने हेतु बाध्य होंगे जिसकी समस्त जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश सरकार की होगी।






