
HIGHLIGHTS
- लोकसभा स्तरीय सोशल मिडिया इंफ्ल्युएंसर वर्कशाप का हुआ आयोजन

(जिला संवाददाता)
सोनभद्र। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के सफलतम 9 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में भारतीय जनता पार्टी सोनभद्र के जिला कार्यालय पर लोकसभा स्तरीय सोशल मिडिया इंफ्ल्युएंसर वर्कशाप आयोजित हुआ। जिसमे बतौर मुख्यअतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री सूर्यप्रताप शाही जी मौजूद रहे।
वर्कशॉप का शुभारंभ कैबिनेट मंत्री सूर्यप्रताप शाही व जिला प्रभारी अशोक चौरसिया, भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत चौबे, सांसद पकौड़ी लाल कोल, सदर विधायक भूपेश चौबे, घोरावल विधायक अनिल कुमार मौर्या, चकिया विधायक कैलास खरवार व पूर्व क्षेत्रीय उपाध्यक्ष रमेश मिश्रा ने पं0 दीनदयाल उपाध्याय व डॉ0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया।

वहीं सोशल मीडिया वर्कशाप को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री सूर्यप्रताप शाही ने उपस्थित कार्यकर्ताओ से सोशल मीडिया पर सरकार की लोकप्रिय योजनाओं सहित बड़े नैरेटिव के साथ आगे बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि सिर्फ अच्छा कंटेंट ही लोगों का साथ जुड़ाव पैदा कर सकता है, वर्कशाप में सोशल मीडिया वॉलिंटियर्स को लोगों के साथ जुड़ने और उनसे संवाद करने के लिए ट्विटर, फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का किस तरह से इस्तेमाल करना है, इसके बारे में गाईड किया गया। और कहा कि मिशन-80 के लक्ष्य को पाने के लिए कार्यकर्ताओं को सोशल मीडिया पर पूरी ताकत से जुड़ना होगा। उन्होंने कहा विपक्षी दलों द्वारा दिए गए पोस्ट पर जवाब देने और 2024 लोकसभा चुनाव में बीजेपी के पक्ष में माहौल बनाने के लिए हमें पॉजिटिव प्रचार पर फोकस करना है।

सोशल मीडिया वर्कशॉप में भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत चौबे ने कार्यकर्ताओं को तकनीकी टिप्स दिए और आये हुए अतिथियों का अंगवस्त्र प्रदान कर स्वागत करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।
कार्यक्रम मे मुख्यरुप से ब्लॉक प्रमुख अजीत रावत, जिला उपाध्यक्ष चन्दौली काशीनाथ सिंह, मनोज सिंह, अभय सिंह, जिला उपाध्यक्ष अशोक मौर्या, महामंत्री अमरनाथ पटेल, रामसुन्दर निषाद, कृष्णमुरारी गुप्ता, जिला मंत्री शंम्भूनारायण सिंह, संतोश शुक्ला, विनोद पटेल, अनूप तिवारी सहित सभी सोशल मिडिया व आईटी सेल के कार्यकर्ता मौजूद रहे।





