
HIGHLIGHTS
- अधिकारियों से जाँच की मांग
म्योरपुर संवाददाता
सोनभद्र। म्योरपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत पिंडारी (नागराज)पिंडारी के बीच बिच्छी नदी पर लोक निर्माण विभाग के निर्माणाधीन पुलिया के पाए में बुधवार को दरार देख ग्रामीणों ने कड़ी नाराजगी जताते हुए दूसरे विभाग के सक्षम अधिकारी से जांच की मांग की है ग्रामीणों ने नाम ना छापने का आग्रह करते हुए मीडिया को फोटो और स्थिति की जानकारी देते हुए बताया की आठ साल के लंबे इंतजार के बाद टूटी पुलिया की जगह नई पुलिया के निर्माण दुद्धी विधायक के अथक प्रयास के बाद शुरू हुआ है लेकिन विभाग के अधिकारियों और ठेकेदार के मिली भगत से सीमेंट बालू के अनुपात में मानक से कम सीमेंट का प्रयोग करने,मिट्टी युक्त बालू के प्रयोग से दीवार में दरार आ गई।

ग्रामीणों का आरोप है कि वन और राजस्व विभाग के अधीन बिच्छी नदी का बालू और नदी तथा जंगल का जल्द टूट जाने वाला बोल्डर का प्रयोग निर्माण कार्य में हो रहा है और जब अभी से दरार आ गया तो आगे क्या होगा आसानी से समझा जा सकता है।ग्रामीणों ने बताया कि आठ साल पहले भी पुलिया का निर्माण कराया गया था जो 6 महीने बाद ही टूट गया था । इस बार तो निर्माण कार्य पूरा होने से पहले ही दरार आ गया ग्रामीणों ने अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कर जाँच की माँग की है/






