
वाराणसी। बुधवार को सर्किट हाउस परिसर वाराणसी में संजीव कुमार गोंड राज्य मंत्री-समाज कल्याण एवं जनजाति विकास विभाग, लखनऊ, उत्तर प्रदेश सरकार से संस्थान के सचिव/प्रबंधक तिरूमाल बृजभान मरावी द्वारा शिष्टाचार भेट कर प्रदेश के आदिवासी जनजाति समाज के विकास हित में मांग पत्र/ज्ञापन देकर आदि विकासात्मक तत्थ्यों पर चर्चा किया गया। जिसमें मंत्री जी ने मांग पत्र को स्वीकार कर सकारात्क आश्वासन दिया। को जनपद के आदिवासी जनजाति

वह इस अवसर पर राज्यमंत्री को समाज द्वारा निर्मित हस्तशिल्प उत्पाद का भी भेट किया गया। इसके साथ ही मंत्री जी ने संस्थान के द्वारा किये जा रहे कार्याें का भी सराहना किया।
संस्थान द्वारा निम्नवत मांग किया गया जिसका विवरण निम्नवत् है-
1. जनपद सोनभद्र में आदिवासी अध्ययन केन्द्र का स्थापना एवं आदिवासी हॅट का निर्माण किया जाए।
2. जिलाधिकारी महोदय, वाराणसी एवं नगर निमग वाराणसी के द्वारा कई वर्षों से लम्बित वार्ड नं0 14 गनेशपुर, पो-शिवपुर, तहसील-सदर, वाराणसी में प्रस्तावित ‘‘आदिवासी व्यावसायिक प्रशिक्षण केन्द्र एवं बहुउद्देशीय कार्य हेतु’’ भूमि का मांग।
3. गोंड आदिवासी बाहुल्य ग्राम सभा-चक्का, परगना-अठगांवा, तहसील-पिण्डरा, वाराणसी में ‘‘आदिवासी सामुदायिक भवन’’ निर्माण हेतु भूमि की मांग।
4. जनपद वाराणसी शैक्षणिक दृष्टि से एक महत्वपूर्ण जनपद है जनपद में एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय की स्थापना किया जाए।
5. जनपद वाराणसी में आदिवासी यूथ हास्टल (100 वेड) एवं आदिवासी भवन (20 डोरमेट्री, 10 वेड तथा सभागार, कैटिंन व सामान्य जन सुविधाओं से सुसज्जीत) का निर्माण कराया।
6. आदिवासी जनजाति समाज के निसंपक्ष एवं सतत् विकास हेतु अलग से राज्य जनजाति मंत्रालय/आयोग का कठन किया जाए।
उक्त सूचना आपकी संस्थान के सचिव/प्रबंधक तिरूमाल बृजभान मरावी द्वारा जनसामान्य में प्रेषित।





