सोनभद्र। जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने अवगत कराया है कि जनपद में विभिन्न आपदा की स्थिति में बचाव एवं राहत कार्यो हेतु आपदा मित्र योजना के विस्तारीकरण अन्तर्गत प्राशिक्षण का आयोजन राज्य आपदा मोचन बल (एस0डी0आर0एफ0) लखनऊ के माध्यम से जनपद के 300 आपदा मित्रों का 12 दिवसीय प्रशिक्षण 15 जून, 2023 से प्रारम्भ किया जाना प्रस्तावित है, जिसके लिये जनपद से चिन्हित 300 आपदा मित्रों को 14 जून,2023 तक लखनऊ पहुंचने की आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण की समस्त व्यवस्था यथा-ठहरने एवं भोजन, प्रशिक्षण संबंधित सामग्री, आवागमन हेतु व्यय इत्यादि एस0डी0आर0एफ0 द्वारा किया जायेगा, इसके लिए चयनित आपदा मित्रों से किसी भी प्रकार की धनराशि देय नही होगा।

उन्होंने बताया कि 300 आपदा मित्रों का चयन किया जाना है जो आयु सीमा 18 से 40 वर्ष के मध्य (भूतपूर्व सैनिक, सेवानिवृत्त मेडिकल प्रोफेशनल एवं सिविल इन्जीनियर्स को छूट) रहेगा, स्वयं सेवक को संबंधित जनपद को निवासी होना आवश्यक है। शैक्षणिक योग्यता-न्यूनतम 7 वीं पास, शारीरिक/मानसिक/भावनात्मक रूप से स्वस्थ्य (स्वास्थ्य प्रमाण पत्र आवश्यक), एन0सी0सी0/एन0एस0एस0/स्काउट व गाइड से 20 प्रतिशत स्वयं सेवकों की सहभागिता सुनिश्चित किया जाना अपेक्षित है तथा अग्निषमन, होमगाड्र्स व भूतपूर्व कार्मिकों को वरियता दी जायेगी, महिला स्वयं सेवकों की सहभगिता को बढावा दिया जाये, आपदा राहत में पूर्व अनुभव रखने वाले स्वयं सेवक लाभकारी होंगें।

इसके लिए मानक के अनरूप आपदा मित्रों का चयन कर 01 सप्ताह के अन्दर आपदा प्रंबधन कार्यालय को सूचना उपलब्ध कराना सुनिश्चित करना होगा। संबंधित व्यक्तियों को अन्य किसी भी प्रकार की जानकारी व आवेदन पत्र स्वयं उपलब्ध कराने हेतु जनपद के आपदा विषेशज्ञ पवन कुमार शुक्ला, मो0न0-9415201161 से सम्पर्क कर निधार्रित प्रारूप पर स्वयं अभ्यर्थी अपना आवेदन पत्र आपदा प्रंबधन कार्यालय को उपलब्ध करा सकते है।





