
शक्तिनगर, सोनभद्र। एनटीपीसी सिंगरौली, शक्तिनगर द्वारा सीएसआर के तहत गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी ग्रीष्मकालीन सत्र के तहत 20 मई से 15 जून 2023 तक बालिका सशक्तीकरण अभियान (जेम) कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। इस क्रम में बालिका सशक्तीकरण अभियान -2023 की सभी ग्रामीण बालिकाओं के लिए पूर्ण शारीरिक जांच हेतु नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।

इस नि:शुल्क चिकित्सा जांच शिविर का उद्देश्य ग्रामीण बालिकाओं के कान, नाक, गला, आंख, वजन, दंत चिकित्सा, व्यक्तिगत स्वच्छता आदि सहित शरीर की पूर्ण जांच करना एवं जागरूक करना था।
संजीवनी अस्पताल, एनटीपीसी सिंगरौली की टीम डॉ. कुंभरे ममता, अपर महाप्रबंधक (मेडिकल विभाग), डॉ. प्रेमलता, (दंत चिकित्सक), डॉ. नेहा सिंह (बाल रोग विशेषज्ञ), द्वारा बालिकाओं का चेकअप किया।
इस अवसर पर डॉ0 प्रेमलता ने कहा कि इन ग्रामीण बालिकाओं के लिए व्यक्तिगत स्वास्थ्य और स्वच्छता की अच्छी आदतें विकसित करना बहुत महत्वपूर्ण है। हमारे डॉक्टरों ने उन्हें काउंसलिंग सेशन के साथ-साथ उचित दवा भी दी है। मुझे उम्मीद है कि यह मेडिकल चेक-अप इन ग्रामीण बालिकाओं के बीच उनके स्वास्थ्य और व्यक्तिगत स्वच्छता के बारे में जागरूकता पैदा करने में बेहद उपयोगी होगा।

फातिमा, जेम-2023 प्रतिभागी ने संजीवनी चिकित्सालय डॉक्टर की टीम द्वारा उनके पूरे शरीर की जांच के लिए आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया। उसने कहा कि डॉक्टर ने बहुत धैर्य से उसका पूरा शरीर चेकअप किया और दवा भी दी।
अंजुमन मिश्रा, जेम-2023 प्रतिभागी द्वारा भी सभी चिकित्सक को उनके जांच करने हेतु आभार व्यक्त किया गया। उसने कहा कि डॉक्टर द्वारा सभी बालिकाओं के कान, नाक, गला, आंख, वजन इत्यादि का बड़े अच्छे से जांच कर नि:शुल्क दवा का वितरण भी किया गया।





