
विनय श्रीवास्तव
सोनभद्र। इंटरनेशनल योग दिवस 21 जून को देखते हुए जगह – जगह पर योग शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में ए पी सेन मेमोरियल महाविद्यालय में शारीरिक शिक्षा विभाग एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के सयुक्त् तत्वावधान में तीन दिवसीय फिजिकल फिटनेस तथा योग शिविर का आयोजन किया गया।


इस शिविर का आयोजन डॉ रूबी श्रीवास्तव, मंडल प्रभारी लखनऊ उत्तर प्रदेश योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के तत्वाधान मे फिटनेस कैम्प प्रोफेसर रश्मि श्रीवास्तव, शारीरिक शिक्षा विभाग द्वारा कराया गया। योग प्रशिक्षक के रुप मे खुशी अग्रवाल और पुष्पा रावत ने योग से हो रहे फायदे के बारे मे बताया कि हम किस तरह से प्रात: उठ के योग करके हम अपने स्वास्थ को सही बना सकते है।
इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर रचना श्रीवास्तव के निर्देशन, प्रोफेसर रश्मि श्रीवास्तव, डॉ मोनिका अवस्थी एवं डाॅ कंचन सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।






