
HIGHLIGHTS
- सोनभद्र मानव सेवा आश्रम ट्रस्ट की सह संस्थापिका शांति देवी ने बच्चों में पाठ सामग्री का किया वितरण
- पाठ्य सामग्री पाकर बच्चों के खिले चेहरे
सुकृत, सोनभद्र। जनपद सोनभद्र के करमा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम सभा सुकृत में स्थित सोनभद्र मानव सेवा आश्रम ट्रस्ट के केन्द्रीय कार्यालय पर सोमवार को ट्रस्ट की सह संस्थापिका शांति देवी के द्वारा बच्चों में पाठ्य सामग्री व बिस्कुट का विवरण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया तत्पश्चात् उपस्थित पदाधिकारियों व सदस्यों ने वितरित किये।

अपने संबोधन में ट्रस्ट की सह संस्थापिका शांति देवी ने कहा कि हमारी संस्था 29 अगस्त 2018 से निरंतर समाज की सेवी निस्वार्थ भाव से करती आ रही है और आगे भी करती रहेगी। वहीं बच्चों से कहा कि इस समय गर्मी की छुट्टियाँ चल रही हैं, आप लोग घर पर रहकर पठन- पाठन का कार्य निरंतर करते रहें। इसी क्रम में ट्रस्ट की महिला जिला सचिव सोनभद्र श्रीमती राधिका यादव ने कहा कि जब तक हमारा समाज शिक्षित नहीं होगा तब तक हमारा पूर्ण विकास संभव नहीं है। इस लिए हम सर्व समाज से अपील करती हूँ कि चाहे बेटा हो या बेटी, सबको शिक्षित करें।

इस अवसर पर ट्रस्ट के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अरुण कुमार गुप्ता, जिला सचिव सोनभद्र डॉ दिनेश कुमार, महिला जिला सचिव सोनभद्र राधिका यादव, सदस्य गण सरवरे अख्तर, पंकज कुमार तथा ग्रामीणों में मुनीर अहमद, अनिल विश्वकर्मा, रविशंकर विश्वकर्मा, प्रशान्त विश्वकर्मा तथा बच्चे उपस्थित रहे।





