सोनभद्र। एनटीपीसी सिंगरौली शक्तिनगर द्वारा भारत सरकार के दिशा निर्देशानुसार स्वच्छ भारत मिशन के तहत 16 मई से 31 मई 2023 तक स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा हैं। इस अवसर पर एनटीपीसी सिंगरौली द्वारा आवासीय परिसर शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया।
स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत स्वच्छता के संदेश को जन-जन तक पहुँचाने हेतु संगम शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, वनिता समाज, इंद्रप्रस्थ क्लब, शिव मंदिर आदि सार्वजनिक स्थल पर सूखा एवं गीला कचरा हेतु 40 डस्ट्बिन उपलब्ध कराया गया।

इसके अलावा एनटीपीसी सिंगरौली एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा प्लांट कैंटीन में स्वच्छता अभियान द्वारा श्रमदान किया गया। इस अवसर पर राजीव अकोटकर, परियोजना प्रमुख, एनटीपीसी सिंगरौली ने सभी को प्रेरित करते हुए कहा कि हम सभी सार्वजनिक स्थानों पर स्वच्छता बनाए रखनी चाहिए एवं सभी को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना चाहिए। उन्होंने कहा कि एनटीपीसी सिंगरौली द्वारा भविष्य में भी स्वच्छता अभियान के तहत विभिन्न प्रकार के स्वच्छता संबंधित कार्यक्रम के आयोजन किए जाएंगे।

इस शॉपिंग कॉम्प्लेक्स स्वच्छता अभियान के अवसर पर सतीश कुमार गुजरानिया, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण), अशोक कुमार सिंह, महाप्रबंधक( ऑपरेशन), अमरीक सिंह भोगल, महाप्रबंधक (अनुरक्षण), प्रबोध कुमार, महाप्रबंधन (ईंधन प्रबंधन), जोसफ बास्टियन, महाप्रबंधक(ऐश डाइक प्रबंधक), सिद्धार्थ मण्डल, विभागाध्यक्ष-मानव संसाधन, अन्य सभी एनटीपीसी के विभाग प्रमुख, एनटीपीसी के वरिष्ठ अधिकारीगण, यूनियन एवं एसोसिएशन के मानद प्रतिनिधिगण आदि उपस्थित रहें।





