
नीरज गुप्ता
बीजपुर, सोनभद्र। पावर ग्रिड कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया लिमिटेड रिहंद के द्वारा 16 मई से 31 मई तक मनाये जा रहे स्वच्छता पखवाड़ा 2023 के तहत शनिवार को आदर्श रिहंद शिक्षा निकेतन एकेडमी में बच्चों के लिए पेंटिंग व स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें कंपोजिट विद्यालय बीजपुर के कक्षा 6 से 8 तथा आदर्श रिहंद शिक्षा निकेतन एकेडमी के कक्षा 9 से 12 तक के कुल 70 बच्चों ने भाग लिया।प्रतियोगिता में बच्चों ने अपनी कौशल कला का प्रदर्शन करते हुए स्वच्छ भारत ,स्वस्थ भारत से संबंधित पेंटिंग बनाई तथा स्लोगन लिखे।

निर्णायक मंडल द्वारा घोषित परिणाम में पेंटिंग प्रतियोगिता में आयुष कुमार प्रथम,वेदिका द्वितीय व नीकलेश कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया,वहीं स्लोगन प्रतियोगिता में रिया कुमारी प्रथम,दीपा कुमारी गुप्ता द्वितीय,तथा आरती कुमारी तृतीय स्थान पर रही। इस अवसर पर उपस्थित पावर ग्रिड के प्रबंधक राणा वी पी सिंह,कनिष्ठ अभियंता विनय कुमार शुक्ला तथा तकनीशियन अनिल कुमार ने विजेता बच्चों को उत्साहवर्धन हेतु पुरस्कृत भी किया।शिक्षक संदीप राय व विमलेश यादव ने निर्णायक की भूमिका का निर्वहन किया। इस अवसर पर विद्यालय के तमाम शिक्षक,शिक्षिकाएं व बच्चे मौजूद रहे।






