
- नगर पालिका कार्यालय में पालिका अध्यक्ष का स्वागत अधिशासी अधिकारी ने किया, साथ में कर्मचारी गण भी रहे उपस्थित
उमेश केशरी
अहरौरा, मिर्जापुर। नगर पालिका परिषद अहरौरा के नव निर्वाचित पालिका अध्यक्ष ओमप्रकाश केसरी ने शनिवार को 11:00 जयसवाल टेंट हाउस प्रांगण में 25 सभासदों के साथ पद एवं गोपनीयता की शपथ ली जिनको शासन द्वारा नियुक्त मणिहान के उप जिलाधिकारी अश्वनी कुमार सिंह ने शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित मणिहान विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं पूर्व ऊर्जा राज्य मंत्री रामाशंकर सिंह पटेल ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मैं अहरौरा की जनता को बधाई देना चाहता हूं कि उन्होंने एक सामान्य परिवार से जुड़े कार्यकर्ता को नगरपालिका की कुर्सी पर बैठाया है आशा और विश्वास दिलाता हूं कि प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं को अहरौरा की जनता को लाभ दिलाने का प्रयास करूंगा विकास में कोई भी बाधा अब नहीं आएगी मैं वादा करता हूं।

कार्यक्रम में पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष बृजभूषण सिंह ने कहा कि देश व प्रदेश डबल इंजन की सरकार के साथ-साथ आप सभी ने जो नगर में ट्रिपल इंजन की सरकार बनाई है उसके लिए मैं आपको धन्यवाद देता हूं ।विकास का जो भी मॉडल आप तैयार करेंगे मैं अपने और संगठन के माध्यम से प्रदेश सरकार से अहरौरा की जनता को उपलब्ध कराने का वादा करता हूं। कार्यक्रम के अंत में नवनिर्वाचित पालिका अध्यक्ष ओमप्रकाश केशरी ने शपथ ग्रहण समारोह में आए जनता जनार्दन , कार्यकर्ताओं एवं पत्रकार साथियों ने का स्वागत किया और भरोसा दिलाया कि मैं अपने वादे को पूरा करूंगा।

कार्यक्रम में उपस्थित प्रमुख लोगों में धर्मवीर तिवारी पूर्व जिलाध्यक्ष सोनभद्र, दिनेश प्रताप सिंह जिला उपाध्यक्ष, दिनेश वर्मा जिला महामंत्री, पूर्व पालिकाध्यक्ष गुलाब दास मौर्य, विनोद पटेल ,उमेश केशरी, श्याम लाल सोनकर, जगत सिंह, शैलेंद्र श्रीवास्तव, पंकज सोनकर ,रिंकू सोनकर, अमित शाह, मनोज सोनकर, हनुमान केसरी, दीपक केसरी, बनारसी लाल अग्रहरि, मंगल केसरी, गोपाल केसरी, हिमांशु सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन जनपदभाजपा के वरिष्ठ नेता राजेश सिंह हिंद ने किया। शपथ ग्रहण के
तदुपरांत नवनिर्वाचित पालिका अध्यक्ष ओमप्रकाश केसरी नगरपालिका कार्यालय पहुंचे जहां अधिशासी अधिकारी एवं कर्मचारी गण ने पालिका अध्यक्ष का स्वागत किया।



