
नीरज गुप्ता
बीजपुर, सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा अवैध शस्त्रों की बरामदगी व अपराधियों के धर -पकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान के निर्देशों के अनुपालन व क्षेत्राधिकारी दुद्धी के कुशल निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक बीजपुर पंकज कुमार सिंह द्वारा गठित टीम के वरिष्ठ उप निरीक्षक विनोद कुमार यादव ने मय हमराह आरक्षी अभिषेक कुमार, मंगल प्रजापति द्वारा शनिवार की सुबह गश्त के दौरान मुखबीर के खास सूचना पर संविदाकार कालोनी रिहंदनगर के गेट के पास से डोड़हर मार्ग पर घुमते हुए एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में ले लिया।

जब पुलिस पूछताछ की तो उसने अपना नाम अंगद कुमार पुत्र शंकर दयाल निवासी डोड़हर,थाना बीजपुर, जनपद सोनभद्र बताया। जांच में उसके पास से एक अदद 12 बोर का नाजायज देशी तमंचा व जिंदा कारतूस मिला। अभियुक्त को थाने में लाकर मु0अ0सं0 57/23धारा 3/25 आर्म्स एक्ट मुकदमा पंजीकृत कर अग्रीम कार्यवाही हेतु पुलिस ने संबंधित न्यायालय में न्यायाधीश के समक्ष पेश किया।न्यायाधीश ने आरोपी पर लगे आरोप को संगीन देखते हुए अग्रीम जमानत न मिलने तक उसे जनपद कारागार गुरमा भेजने हेतु आदेशित किया।






