HIGHLIGHTS
- अन्तर्राज्यीय गैंग के दो अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
- एक अदद पिकअप से 329.04 लीटर (अनुमानित कीमत 02 लाख 20 हजार रुपये) अवैध अंग्रेजी शराब बरामद
सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक डॉ0 यशवीर सिंह के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय व क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण, प्रभारी निरीक्षक चोपन के कुशल नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश व अवैध अंग्रेजी शराब एक राज्य से दूसरे राज्य में अवैध अंग्रेजी शराब सप्लाई करने वाले गिरोह के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में शुक्रवार को थाना चोपन पुलिस द्वारा अन्तर्राज्यीय गैंग के दो अभियुक्तों को एक पिकअप वाहन जिसमें लदा हुआ 35 पेटी व 05 बोरे मे कुल 329.04 लीटर (1828 पाउच) नाजायज अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।
उक्त बरामदगी व गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 99/2023 419, 420, 467, 468, 471, 120 बी भादवि व धारा 60/72 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तगण उपरोक्त को माननीय न्यायालय भेजा गया। उक्त मादक पदार्थों की तस्करी का आपराधिक षंयतन्त्र करने वाला अभियुक्त राजीव यादव उर्फ राजीव राय पुत्र अज्ञात निवासी तेरसिया दियर, थाना गंगा ब्रिज, वैशाली (बिहार) उम्र लगभग 30 वर्ष की तलाश की जा रही है।
मुखबिर की सूचना पर चोपन पुलिस द्वारा सैनिक ढाबा सलखन पर वाहन चेकिंग के दौरान गुरमा की तरफ से एक बोलेरो पिकप वाहन सं0 BR01GF8320 तेज रफ्तार से पुलिस टीम की तरफ आती दिखाई दी कि टीम ने मार्ग को अवरूद्ध कर उक्त वाहन के अन्दर बैठे दो व्यक्ति को मौके से पकड़ लिया गया। पुलिस टीम द्वारा पकड़े गये व्यक्तियों से भागने का कारण पूछा गया तो बताया गया कि हम लोग बिहार प्रान्त के रहने वाले है, बिहार प्रान्त में शराब का निर्माण परिवहन व बिक्री बन्द होने के कारण हम लोग व वाहन स्वामी जिसका नाम राजीव यादव उर्फ राजीव राय पुत्र अज्ञात निवासी तेरसिया दियर थानागंगा ब्रिज, वैशाली बिहार उम्र करीब 30 वर्ष है।

उत्तर प्रदेश राज्य के भिन्न भिन्न जिलो से प्रायः सोनभद्र से कम दाम में थोक में अवैध शराब खरीदर बिहार राज्य में ले जाकर अधिक दाम में बेचकर मुनाफा आपस में बांट लेते है। इस पर पकड़े गये व्यक्तियों से वाहन में रखा अवैध अंग्रेजी शराब दिखाने को कहा गया तो दोनो व्यक्ति वाहन से पाना निकालकर वाहन के नीचे से नट खोलने लगे की एक एक कर कई नट खोलने के पश्चात वाहन बोलेरो पिक की पीछे की टाली का निचला आधार हट गया, जिसके अन्दर करीब 1.5 फिट गहरा चैम्बर बना है, जिसमें कई पेटियां व बिना पेटी के पाऊच तरतीब से रखा हुआ था। तत्पश्चात बरामद शुदा अंग्रेजी शराब के पेटियों व पाऊच की गिनती की गयी तो 25 पेटी में प्रत्येक मे 48 पाउच कुल 1200 पाउच, 8 पेटी मे प्रेत्येक में 24 पाऊच कुल 192 पाउच, व 340 पाऊच समस्त की मात्रा 180 एम एल ऑफिसर्स च्वाइस ब्राण्ड, ओरिजनल व्हिस्की तथा 02 पेटी में प्रत्येक में 48 पाऊच प्रत्येक की मात्रा 180 एम एल 8 पीएम स्पेशल ब्लेंड ऑफ स्विच और M.L. 8 p.m. इंडियन ग्रेन व्हिस्की बरामद हुआ सभी पर फ़ॉर सेल इन उत्तर प्रदेश अंकित है, जिसकी कुल अनुमानित कीमत लगभग 02 लाख 20 हजार रुपये है।

गिरफ्तार अभियुक्त
अवधेश साह पुत्र रामबाबू साह, निवासी सराय अकबर मलाही, थाना सराय वैशाली (बिहार) उम्र 42 वर्ष व गोलू पुत्र राजेश साव निवासी सिमली नवाबगंज, थाना माल सलामी, पटना बिहार उम्र 20 वर्ष हाल मुकाम मीना बाजार (बकटिया टोला), थाना आलमगंज, पटना (बिहार) है।
वहीं वांछितअभियुक्त राजीव यादव उर्फ राजीव राय पुत्र अज्ञात निवासी तेरसिया दियर, थाना गंगा ब्रिज, वैशाली (बिहार) उम्र लगभग 30 वर्ष है।

बता देगी कि 329.04 लीटर इस अभियान में अवैध अंग्रेजी शराब (अनुमानित कीमत लगभग 02 लाख 20 हजार रुपये), एक बोलेरो पिकअप, 3900 रुपये नकद, दो मोबाइल और चार सीम जब्त किया गया है।
गिरफ्तारी एवं बरामदगी करने वाली टीम में विश्वनाथ प्रताप सिंह, प्रभारी निरीक्षक चोपन, उ0नि0 मनीष द्विवेदी,चौकी प्रभारी गुरमा, थाना चोपन, का0 संदीप शुक्ला, थाना चोपन, का0 केशव कुमार सरोज थाना चोपन, का0 सत्यम सरोज, थाना चोपन, का0 कृष्ण कुमार यादव शामिल रहे।




