संतोष दयाल
म्योरपुर, सोनभद्र। म्योरपुर ब्लॉक के सामाजिक संस्थान बनवासी सेवा आश्रम के मंत्री शुभा प्रेम और आरोग्य केंद्र की संचालिका डा विभा आगेस्टीन से शुक्रवार को टी बी मुक्त भारत अभियान के संयुक्त निदेशक डा एम पी सिंह और विश्व स्वास्थ्य संगठन के परामर्श दाता डा श्री राम सहित विभाग के अधिकारियों ने बैठक कर टी बी मरीजों की स्थिति और उनके समुचित इलाज को लेकर विचार विमर्श किया।साथ ही इस अभियान में कार्यकर्ताओं और स्वयं सेवको से मदद की अपील की।

टीम ने क्षेत्र की स्थिति और जागरूकता को लेकर भी बातचीत किया।और कहा की चार ब्लॉको में जमीन से जुड़ कर काम करने वाले इस संस्थान का इस अभियान में अहम रोल हो सकता है इस दौरान शुभा प्रेम ने संयुक्त निदेशक से मांग उठाई कि जिले में सिलिकोसिस मरीजों की पहचान के लिए जांच की सुविधा उपलब्ध कराई जाए। टीम ने आश्वासन दिया की वह इस मुददे पर जिलाधिकारी से वार्ता करेंगे।।

टीम ने माना की क्रेसर क्षेत्र में इस बीमारी से लोग जूझ रहे है लेकिन जांच के अभाव ने सिलिकोसिस मरीजों की पहचान नही हो पा रही है।बातचीत में आपसी सहयोग से टीबी मुक्त भारत अभियान को सफल बनाने पर जोर दिया गया।साथ ही इस समस्या से जुड़े अधिकारियों कर्मचारियों की मीटिंग भी आश्रम परिसर में कराने की सहमति बनी। संयुक्त निदेशक और जिले की टीम ने सी एच सी म्योरपुर और बभनी का दौरा किया और अभियान का जायजा लिया।अधीक्षक डा राजन सिंह और डा फिरोज आबेद्दीन से जानकारी ली।मौके पर राज कुमार निराला,सतीश कुआर सिंह विमल सिंह,देवनाथ सिंह,
आदि उपस्थित रहे/





