नीरज गुप्ता
बीजपुर, सोनभद्र। जनपद के पुलिस उच्चाधिकारियों द्वारा अवैध शराब व मादक पदार्थों के धड़ -पकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक बीजपुर पंकज कुमार सिंह ने क्षेत्र में अंकुश लगाने हेतु टीम गठित की है। गठित एक टीम के मुखिया उप निरीक्षक ओम प्रकाश सिंह ने हमराहियों के साथ गुरुवार की सुबह थानाक्षेत्रान्तर्गत स्थित ग्राम सभा डोडहर से वही के निवासी शेरू पुत्र सुरेश को एक किलो तीन सौ ग्राम अवैध गांजा के साथ उस वक्त गिरफ्तार करने में अहम कामयाबी हाशिल की जब वह गांजा को झोले में रखकर कहीं बेचने जा रहा था। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी का 60 आबकारी एक्ट के तहत चालान कर अग्रीम विधिक कार्रवाई करने हेतु संबंधित न्यायालय में न्यायाधीश के समक्ष पेश किया।





