पीएम मोदी ने 9 वर्षों में देश की तस्वीर और तकदीर बनाने का किया काम- अशोक चौरसिया

HIGHLIGHTS

  • बीजेपी की जिला कार्यसमिति की हुई बैठक
  • 01 जून से 30 जून तक चलने वाले लोकसभा स्तर पर महासंपर्क अभियान की रुपरेखा व संगठनात्मक विषयों पर हुई चर्चा।
हर्षवर्धन केसरवानी (जिला संवाददाता)
हर्षवर्धन केसरवानी
(जिला संवाददाता)

सोनभद्र। भारतीय जनता पार्टी सोनभद्र की जिला कार्यसमिति बैठक रविवार को भाजपा जिला कार्यालय राबर्ट्सगंज पर अयोजित की गई। जिसमें बतौर मुख्यअतिथि काशी क्षेत्र क्षेत्रीय महामंत्री/जिला प्रभारी अशोक चौरसिया उपस्थित रहे। बैठक का शुभारंम्भ पं0 दीनदयाल उपाध्याय व डॉ0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के चित्र पर मुख्यअतिथि जिला प्रभारी अशोक चौरसिया, भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत चौबे राज्यसभा सांसद रामशकल, समाज कल्याण राज्यमंत्री संजीव कुमार गोंड, सदर विधायक भूपेश चौबे ने माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलत कर किया। कार्यसमिति बैठक मे आगामी 01 जून से 30 जून तक चलने वाले लोकसभा स्तर पर महासंपर्क अभियान की रुपरेखा व संगठनात्मक विषयों पर चर्चा हुई।

Advertisement (विज्ञापन)

जिला कार्यसमिती की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत चौबे व संचालन जिला महामंत्री कृष्णमुरारी गुप्ता ने किया।
वहीं जनपद में नवनिर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष रुबी प्रसाद व नगर पंचायत अध्यक्ष मीरा देवी, दिग्विजय सिंह, कमलेश मोहन को अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
बता दें कि 01 जून से 30 जून तक चलेगा महासंपर्क अभियान, आयोजित होंगे विभिन्न कार्यक्रम
भाजपा ने मिशन 2024 को लेकर रणनीति तैयारी शुरू कर दी है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार के 30 मई को 9 वर्ष पूरा होने पर पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता हर व्यक्ति व हर मतदाता तक सरकार की उपलब्धियों को पहुंचाएंगे। इसके लिए एक महीने का महासंपर्क अभियान चलाया जाएगा। इसके तहत 01 जून से 30 जून तक विभिन्न कार्यक्रमों के जरिए प्रत्येक नागरिक से संपर्क व संवाद स्थापित किया जाएगा। बैठक में बतौर मुख्य अतिथि भाजपा के क्षेत्रीय महामंत्री व जिला प्रभारी अशोक चौरसिया ने संबोधित करते हुए कहा 30 मई को पीएम मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के गरीब कल्याण को समर्पित नौ वर्ष पूर्ण हो रहे हैं।

Advertisement (विज्ञापन)

अब मिशन 2024 व महासंपर्क अभियान की सफलता के लिए प्रत्येक कार्यकर्ता को जुटना होगा। उन्होने बताया 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस प्रत्येक शक्ति केंद्र पर व 23 जून को डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस बूथ स्तर पर मनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि लोकसभा स्तर पर 10 जून को घोरावल विधानसभा के डायट परिसर उरमौरा में जनसभा आयोजित की गयी है। जिसमें 10 हजार लोगों को आमंत्रित किया जाएगा। 04 जून को प्रबुद्ध सम्मेलन लोकसभा स्तर पर राबर्ट्सगंज विधानसभा के सूर्या होटल प्रांगण मे आयोजित किया गया है। लोकसभा स्तर पर जिले के प्रभारी मंत्री द्वारा प्रेस वार्ता की जायेगी 18 जून को ओबरा विधानसभा के कलश होटल पर व्यापारी सम्मेलन आयोजित किया गया है, 15 जून को सोशल मिडिया वालंटियर सम्मेलन चकिया विधानसभा के राजदरी देवदरी पर आयोजित किया गया है। विकास तीर्थ का अवलोकन 12 जून को दुद्धी विधानसभा के म्योरपुर हवाई अड्डा व कनहर परियोजना का अवलोकन किया जायेगा। प्रत्येक विधानसभा में मोर्चाे के संयुक्त सम्मेलन तथा योजना लाभार्थी सम्मेलन आयोजित होंगे। लोकसभा क्षेत्र में ढाई सौ विशिष्ट परिवारों की सूची बनाई जाएगी जिसमें पदम् अवार्ड से सम्मानित लोग, खिलाड़ी, कलाकार,उद्योगपति, चिकित्सक, पूर्व न्यायाधीश,शहीद परिवार आदि शामिल होंगे।
जिला कार्यसमिति की बैठक को समाज कल्याण राज्यमंत्री संजीव कुमार गोंड ने संबोधित करते हुए कहा 2014 से 2023 तक प्रधानमंत्री ने देश की तस्वीर और तकदीर बदलने का काम किया है। उन्होंने कहा इन 9 वर्षों की अवधि में गरीब के लिए पक्का घर , बिजली,शुद्ध पेयजल, शौचालय,मुफ्त राशन, आयुष्मान कार्ड की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है।किसान को 6 हजार रूपए की किसान सम्मान निधि मिल रही है।देश की अर्थव्यवस्था मजबूत हुई है। उन्होंने कहा हम सबको मिलकर सरकार की उपलब्धियों को घर-घर पहुंचाना है।

Advertisement (विज्ञापन)

वही बैठक को संबोधित करते हुए राज्यसभा सांसद रामशकल व सदर विधायक भूपेश चौबे जी ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 9 वर्ष के कालखण्ड मे देश का चतुर्मुखी विकास हुआ और देश विकास की उंचाईयो को छूने का कार्य किया मोदी जी के नेतृत्व मे भारत का डंका पूरे विश्व मे बजता हुआ दिखाई दे रहा है।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत चौबे ने स्वागत भाषण दिया और कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा सरकार के 9 साल उपलब्धियों से भरे हुए हैं। हम सभी भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता उन उपलब्धियों को जन जन तक पहुंचाने का कार्य करेंगे केन्द्र व राज्य सरकार की सभी जनकल्याणकारी योजनाओं को बिना भेदभाव के जन जन तक पहुंच रही है। भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता आधारित पार्टी है आज यहा बैठे कार्यकर्ताओं के बल पर ही अभी संपन्न हुये नगर निकाय चुनाव में भारी सफलता हासिल किये है निश्चित रुप से इन्ही कार्यकर्ताओं के बल पर आगामी लोकसभा का चुनाव भी हम जितेंगे।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से मुख्यरुप से प्रदेश कार्यसमिती सदस्य रामलखन सिंह, नव निर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष रुबी प्रसाद, पूर्व जिलाध्यक्ष ओंकार केशरी, धर्मवीर तिवारी, युवा मोर्चा प्रदेश महामंत्री देवेन्द्र पटेल, नव निर्वाचित नगर पंचायत अध्यक्ष मीरा यादव, दिग्विजय सिंह, कमलेश मोहन, गोविन्द यादव, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अमरेश पटेल, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि जुगैल संजीव त्रिपाठी, ब्लॉक प्रमुख नगवां आलोक सिंह, जिला महामंत्री रामसुन्दर निषाद, अमरनाथ पटेल, जीत सिंह खरवार, जिला उपाध्यक्ष ओमप्रकाश दूबे, रमेश पटेल, अभिषेक सिंह चन्देल, अशोक मौर्या, रंजना सिंह, शिवकुमार गुप्ता, जिला मंत्री संतोश शुक्ला, शंम्भूनारायण सिंह, गुडिया वर्मा, दिलिप पाण्डेय, कन्हैया लाल जायसवाल, कैलाश बैसवार, राकेश मेहता अनूप तिवारी, विशाल गुप्ता, दयाशंकर पाण्डेय, सुरेन्द्र अग्रहरी, विपिन बिहारी, रामेश्वर राय, राजेश मिश्रा, सत्येन्द्र आर्य, कमलेश चौबे, संदीप मिश्रा, विशाल पाण्डेय, यादवेन्द्र द्विवेदी, पुष्पा सिंह, आफताब अंसारी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

संस्कृति LIVE द्वारा प्रकाशित

Sanskriti Live is a news website. Where you can read news related to religion, literature, art, culture, environment, economic, social, business, technology, crime, agriculture etc. Our aim is to provide you with correct and accurate information. This news website is operated by Sanskriti Live News Network (OPC) Pvt. Ltd. If you want to join us, you can contact us on 7007390035 or info@sanskritilive.in.

टिप्पणी करे

Design a site like this with WordPress.com
प्रारंभ करें