नीरज गुप्ता
बीजपुर, सोनभद्र। स्थानीय थाना के उप निरीक्षक संजय कुमार ने रविवार को हमराहियों के साथ अवैध शराब बनाने वालों पर अंकुश लगाने के लिए क्षेत्र में छापेमारी के दौरान चेतवाँ से बसंती देवी पत्नी बच्चू लाल निषाद के घर से 15 लीटर तथा वहीं की निवादसिनी कुंती देवी पत्नी रमेश चंद उर्फ पियर चंद के घर से 20 लीटर अवैध देशी कच्ची शराब बरामद किया। पुलिस ने दोनों आरोपियों का 60 आबकारी एक्ट के तहत चालान करके अग्रीम विधिक कर्यवाई की।









