HIGHLIGHTS
- सायं कालीन शिफ्ट ड्यूटी करके घर वापस आते समय हुआ हादसा
नीरज गुप्ता
बीजपुर, सोनभद्र। एनटीपीसी रिहंद स्टेशन के प्लांट में शुक्रवार की रात इवनिंग ड्यूटी करके घर वापस आ रहे युवक को हाइड्रा ने जोरदार टक्कर मार दिया जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया आनन-फानन में एंबुलेंस द्वारा उसे धन्वंतरी चिकित्सालय लाया गया जहां पर डॉक्टरों ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया।भारी हंगामे के बीच पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर देर रात में ही पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया तथा परिजनों को उचित सहायता राशि व दुर्घटना बीमा इत्यादि का लाभ दिलाने का आश्वासन दिया गया।

जानकारी के अनुसार जितेन्द्र कुमार पुत्र अवध प्रसाद उम्र लगभग 26 वर्ष निवासी ग्राम हसपुरा,थाना बेलछी ,पटना अपने बड़े भाई धर्मेंद्र के साथ ग्राम डोड़हर थाना बीजपुर में अपना मकान बनाकर रह रहा था। मृतक के भाई धर्मेंद्र ने बताया कि जितेंद्र एनटीपीसी प्लांट में यूपीएल के अंतर्गत बिलीव सॉल्यूशन सर्विस कंपनी में ऑपरेशन डिपार्टमेंट में बतौर टेक्नीशियन कार्य करता था शुक्रवार को व सायं कालीन शिफ्ट में ड्यूटी करने गया था और अपनी ड्यूटी खत्म करके रात्रि लगभग 9:30 बजे वह घर आ रहा था तभी प्लांट के अंदर सर्विस बिल्डिंग के सामने एक हाइड्रा के द्वारा कुचल दिया गया।घटना की सूचना भाई के साथ में काम करने वाले कुछ सहकर्मियों के द्वारा फोन पर हमें प्राप्त हुई।

प्लांट से एंबुलेंस द्वारा फौरन गंभीर अवस्था में घायल जितेंद्र को धन्वंतरी चिकित्सालय पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।दुर्घटना की जानकारी मिलते ही जितेंद्र के साथ काम करने वाले कुछ सहकर्मी तथा परिजनों समेत आस पड़ोस के लोग धन्वंतरी चिकित्सालय पहुंच गए और उचित मुआवजा तथा परिवार के एक सदस्य को नौकरी की मांग की लेकर हंगामा करने लगे।हंगामे की सूचना मिलने पर सीआईएसएफ के जवान भी हॉस्पिटल में पहुंच गए।तथा घटना की जानकारी मिलते ही प्रभारी निरीक्षक थाना बीजपुर पंकज कुमार सिंह पुलिस बल के साथ एनटीपीसी हॉस्पिटल पहुंचकर हंगामा कर रहे लोगों तथा परिजनों को समझाने बुझाने लगे लेकिन परिजन नौकरी तथा मुआवजे को लेकर लिखित देने की मांग कर रहे थे।

मौके पर पहुंचे एनटीपीसी तथा यूपीएल के अधिकारी व मृतक के परिजन तथा पुलिस द्वारा बैठक करके परिजनों को समझा-बुझाकर दाह संस्कार हेतु ₹50000 नगद धनराशि दिलाने तथा दुर्घटना बीमा व अन्य दुर्घटना लाभ दिलाने का मौखिक आश्वासन दिया गया।परिजनों की सहमति मिलने पर पुलिस ने आवश्यक कार्यवाही करने के बाद शव को कब्जे में लेकर रात में ही पोस्टमार्टम हेतु दुद्धी भेज दिया तथा आरोपी चालक व हाइड्रा के बाबत पूछे जाने पर उपनिरीक्षक संजय कुमार ने बताया कि शीघ्र ही आरोपी हाइड्रा चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और हाइड्रा को अपने कब्जे में लेकर आवश्यक कानूनी कार्यवाई की जाएगी।






