HIGHLIGHTS
- शनिवार को 2 घंटे के अंदर अतिक्रमण हटाने का आदेश आते ही व्यापारियों में हड़कंप मच गया जिस पर व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष राजेश गुप्ता ने सदर एसडीएम एवं नवनिर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष रूबी प्रसाद व अधिशासी अधिकारी से संपर्क किया जिस पर एसडीएम द्वारा व्यापारियों को अतिक्रमण हटाने के लिए 10 दिन की मोहलत दी गई
सोनभद्र। शनिवार को नगर पालिका परिषद सोनभद्र द्वारा अचानक अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत पूरे नगर में एनाउन्स कराया गया कि 2 घंटे के अन्दर अपना अपना अतिक्रमण हटा लेने की सूचना दी जा रही है। जिस पर उ०प्र० उधोग व्यापार मण्डल सोनभद्र के जिला अध्यक्ष राजेश गुप्ता ने सदर एस डी, नगर पालिका परिषद सोनभद्र की अध्यक्ष रुबी प्रसाद, अधिशासी अधिकारी से सम्पर्क कर व्यापारियों की समस्याओं से अवगत कराया और कहा कि इस समय शादी ब्याह का सीजन चल रहा है ऐसे में यह कार्यवाही उचित नही है

नगर पालिका परिषद बोड के गठन के पश्चात व्यापारियों की समस्या पर चर्चा कर विचार कर अभियान उ प्र उधोग व्यापार मण्डल सोनभद्र के सहयोग से चलाया जाना चाहिए जिस पर सदर एस डी एम ने अभियान को स्थगित करते हुये 10 दिनो का समय दिया। वार्ता करने के दौरान व्यापार मंडल के जिला उपाध्यक्ष संजय जायसवाल, युवा जिला अध्यक्ष रमेश जायसवाल, जिला प्रवक्ता प्रकाश केशरी, नगर अध्यक्ष आनन्द जायसवाल, सजय गुप्ता, विजय पटेल, नगर महामंत्री विजय केशरी सहित अन्य व्यापारी गण उपस्थित रहे।








