HIGHLIGHTS
- खंड विकास अधिकारी ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुनकर अपने कर्मचारी व ग्राम प्रधान को तत्काल उनका, निस्तारण करने का निर्देश दिया
नीरज गुप्ता
बीजपुर, सोनभद्र। खंड विकास अधिकारी म्योरपुर उमेश सिंह की उपस्थिति में बीजपुर ग्राम पंचायत के पंचायत भवन में शुक्रवार की सुबह 10:00 बजे ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। जिसमें ग्रामीणों को प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही विकास की योजनाओं तथा सरकारी लाभ की योजनाओं की जानकारी दिया जाना था तथा ग्रामीणों की समस्याओं को सुनकर उनका समाधान करना भी चौपाल का मुख्य उद्देश्य था।की समस्यासमाधान किया जाना था।

चौपाल में उपस्थित वीडियो उमेश सिंह ने ग्रामीणों को सरकारी लाभ की योजनाएं जैसे विधवा पेंशन वृद्धा पेंशन सामाजिक सुरक्षा योजना प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री आवास योजना सहित तमाम सरकारी योजनाओं की जानकारी दिया तथा ग्रामीणों से कहा कि जो भी पात्र व्यक्ति इन योजनाओं से वंचित हैं वे ग्राम प्रधान व पंचायत सहायक से मिलकर अपना फॉर्म भर दें जिससे सरकारी योजनाओं का लाभ सभी पात्रों को मिल सके।इसके बाद ग्रामीणों ने बीडीओ को गांव की एक से एक समस्या बताना शुरू किया।

खंड विकास अधिकारी ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुनकर अपने कर्मचारी व ग्राम प्रधान को तत्काल उनका निराकरण करने का निर्देश दिया।बीडीओ ने ग्राम प्रधान सहित ग्राम रोजगार सेवक,पंचायत सहायक व सफाई कर्मी को अपने-अपने कामों को सही ढंग से व्यवहार पूर्वक करने को कहा। चौपाल उपस्थित लोगों ने बीडीओ को ग्राम सभा में पानी की जटिल समस्या से अवगत कराया।ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि बीजपुर पुनर्वास प्रथम में पानी टंकी एनटीपीसी द्वारा लाखों की लागत से बनाई गई जिसे जल निगम द्वारा ग्राम सभा को सौंप दी गई थी जो उचित देखरेख के अभाव में महज शोपीस बन कर रह गयी है। ग्राम प्रधान द्वारा टैंकर से पानी की आपूर्ति किया जा रहा है लेकिन वह ऊंट के मुंह में जीरा के समान साबित हो रहा है जिसके वजह से गांव में पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है। लोगों ने बीडियो साहब को मौके का निरीक्षण करने के लिए ले गए बीडियो साहब ने हालत देख प्रधान को फटकार लगाना शुरू किया तथा जल्द गेट वाल मरम्मत सहित अन्य कार्यों को पूरा कर योजना बनाने को कहा।

बीजपुर सब्जी मंडी में बाजार के लोगों के लिए भीषण गर्मी में सहायक बने एक कुएं की हालत देखकर भड़क उठे और प्रधान को निर्देशित किया कि जल्द से जल्द इस कुएं की मरम्मत करायें।वहीं कुछ लोगों द्वारा यह शिकायतें भी सामने आया की गांव के कुछ दबंग किस्म के लोग सरकारी हैंडपंप में अपना समर्सिबल डाल कर खुद के लिए उपयोग कर रहे है इस पर उन्होंने प्रधान से कहा कि तत्काल उस समर्सिबल को निकाल वहां टैंक बैठा दीजिए जिससे लोगों को राहत मिल जाएगी।और अगर वे अपना समर्सिबल नही हटाते हैं तो थाने में तहरीर देकर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराये अन्यथा प्रधान के ऊपर एफआईआर दर्ज कराया जाएगा।इस मौके पर अवर अभियंता म्योरपुर सुमित सिंह एडीओ सहकारिता म्योरपुर संतेश कुमार राय,ग्राम प्रधान बीजपुर दशमती गुप्ता,पंचायत मित्र सुनील सिंह,ग्राम प्रधान प्रतिनिधि विश्राम सागर गुप्ता,बृजकिशोर गुप्त,जशवंत सिंह,रविन्द्र गुप्ता,मो.मिरहसन, नरेंद्र गुप्ता, मनोज कुमार, इंद्रदेव सिंह, सीताराम शर्मा,शिवधारी गुप्ता,पूजा जायसवाल समेत तमाम ग्रामीण मौजूद रहे।






