HIGHLIGHTS
- प्रधान प्रतिनिधि ने कहा कि चार ट्रिप टैंकर से अधिक पानी देने से एनटीपीसी कर रही मना
- लाखो की लागत से बनी जलनिगम की टंकी हुई महज शो पीस
नीरज गुप्ता
बीजपुर, सोनभद्र। विकासखंड म्योरपुर के अंतर्गत न्याय पंचायत जरहां के ग्राम सभा बीजपुर में जल संकट गहराता जा रहा है लोगों को पीने के लिए पानी के लाले पड़ने लगे लोग बाल्टी डब्बा लेकर के सड़कों पर उतर गए हैं। पिछले लगभग 2 महीने से पुनर्वास प्रथम में पानी की समस्या गंभीर बनी हुई है ग्राम प्रधान प्रतिनिधि विश्राम सागर गुप्ता का कहना है कि जलस्तर नीचे खिसक जाने से पंप पानी नहीं उठा रहा है जिसके कारण सप्लाई नहीं हो पा रही है एनटीपीसी के द्वारा महज चार टैंकर प्रतिदिन पानी दिया जा रहा है तथा जो टैंकर ब्लॉक के द्वारा उपलब्ध कराया गया है पानी खरीद कर उस टैंकर से गांव में सप्लाई करवा रहे हैं।

हालात यह बन गए हैं कि लोगों को को पीने के लिए भी पानी उपलब्ध नहीं हो पा रहा है जिसके कारण गुरुवार को लोग बाल्टी और डब्बा लेकर सड़क पर उतर गए और हंगामा करने लगे इस संबंध में जब खंड विकास अधिकारी म्योरपुर से बात किया गया तो उन्होंने कहा बीजपुर में पानी की समस्या की जानकारी हमें मिली है और शीघ्र ही ग्राम प्रधान से बात करके इस मामले का निराकरण किया जाएगा लोगों को पानी उपलब्ध कराया जाएगा।वही ग्रामीणों का कहना है कि अगर जल निगम की जो टंकी पुनर्वास में बनी है उसमे पानी भरने के लिए जो दो-दो बोर करवाया गए हैं उस पंप को सही करवा कर बोर के पाइप को और बढ़ाया जाए तो शायद पानी की समस्या से निजात मिल सकता है।

लेकिन इस ओर कोई जनप्रतिनिधि या अधिकारी ध्यान न देकर सब एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाने में जुटे हुए हैं ग्राम प्रधान प्रतिनिधि एनटीपीसी व ब्लॉक के अधिकारियों पर दोषारोपण कर रहे है वही एनटीपीसी मामले से पल्ला झाड़ लेती है और ब्लॉक के अधिकारी ग्राम प्रधान को जिम्मेदार बताकर मामले से किनारा कर लेते हैं बहरहाल पानी की समस्या बहुत गंभीर बनी हुई है अगर शीघ्र ही निराकरण नहीं किया गया तो जनता कभी भी उग्र रूप धारण करके बड़ा हंगामा खड़ी कर सकती है।







