नीरज गुप्ता
बीजपुर, सोनभद्र। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल प्रखण्ड बीजपुर के द्वारा एन.टी.पी.सी रिहंद स्टेशन कैंपस के सिनेमा हॉल मे हाई स्कूल, इंटर क्लास की हिंदू युवतियों को द केरला स्टोरी फिल्म को दिखाया गया। इस मौके पर उपस्थित बजरंग दल के जिला संयोजक रेनुकूट संदीप गुप्ता ने कहा लव जिहाद इस्लामिक एजंडो से जागृत करने के लिए हिंदू युवतियों को द केरला फिल्म को दिखना बहुत जरूरी था।

सच्ची घटना पर आधारित यह फिल्म सचमुच देखने योग्य और सभी हिंदू समाज को दिखाने योग्य है विशेषकर अपनी बहन; बेटियों और माताओं को इस फिल्म को देखना चाहिए। इस मौके पर प्रखण्ड अध्यक्ष मनोज सिंह, जिला सेवा प्रमुख संजय गुप्ता , प्रखण्ड सह संयोजक अजय गुप्ता, नगर संयोजक अरविंद गुप्ता, ऋतिक चौबे, एस बी पाठक, सोमु गुप्ता, विमलेश यादव, राकेश शर्मा, के साथ नगर के अन्य कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।

हाई स्कूल, इंटर क्लास की हिंदू युवतियों को द केरला स्टोरी फिल्म को दिखाया गया। इस मौके पर उपस्थित बजरंग दल के जिला संयोजक संदीप गुप्ता ने कहा लव जिहाद इस्लामिक एजंडो से जागृत करने के लिए हिंदू युवतियों को द केरला फिल्म को दिखना बहुत जरूरी था ये सच्ची घटना पर आधारित यह फिल्म सचमुच देखने योग्य और सभी हिंदू समाज को दिखाने योग्य है विशेषकर अपनी बहन बेटियों और माताओं को इस फिल्म को देखना चाहिए। इस मौके पर प्रखण्ड अध्यक्ष मनोज सिंह, जिला सेवा प्रमुख संजय गुप्ता , प्रखण्ड सह संयोजक अजय गुप्ता, नगर संयोजक अरविंद गुप्ता, ऋतिक चौबे, एस बी पाठक, सोमु गुप्ता, विमलेश यादव, राकेश शर्मा, के साथ नगर के अन्य कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।







