नीरज गुप्ता
बीजपुर, सोनभद्र। स्थानीय थाना के प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार सिंह ने गुरुवार को मुखबीर की खास सूचना पर हमराहियों के साथ ग्राम सभा जरहां परिक्षेत्र स्थित अजीरेश्वर धाम मंदिर के समीप से दुराचार का फरार चल रहा आरोपी सूरज दूबे उर्फ गोलू पुत्र सुरेश दूबे निवासी ग्राम सभा जरहां, थाना बीजपुर, जनपद सोनभद्र को गिरफ्तार करने में अहम कामयाबी हाशिल की।

अग्रिम विधिक कर्यवाई हेतु पुलीस ने आरोपी को सीआरपीसी की धारा 363, 376, 506 व पाक्सो एक्ट की धारा 3/4 के तहत चालान करके सम्बंधित न्यायालय में न्यायाधीश के समक्ष पेश किया। जहाँ न्यायाधीश ने आरोपी पर लगाए गए आरोप को जघन्य देखते हुए अग्रीम जमानत न मिलने तक उसे कारागार में भेजने हेतु निर्देशित किया।








