HIGHLIGHTS
- पुलिस अधीक्षक द्वारा व्यापारी हित में निर्णय लिया जाना सराहनीय है- राजेश गुप्ता

(जिला संवाददाता)
सोनभद्र। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल सोनभद्र द्वारा सोमवार को जिला अध्यक्ष राजेश गुप्ता के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह एवं अपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह से मिलकर उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट कर आभार जताया गया। इस दौरान जिलाध्यक्ष राजेश गुप्ता ने पुलिस अधीक्षक द्वारा व्यापारी हित में निर्णय लिए जाने की सराहना करते हुए कहा कि व्यापारियों को धमकी देने वालों को गिरफ्तार करके व्यापारियों के अंदर भरोसा बढ़ा है। व्यापारी अपने को सुरक्षित महसूस कर रहे हैं।

उन्होंने ने आगे कहा कि पुलिस अधीक्षक द्वारा लगातार व्यापारियों के अंदर भरोसे की भावना जागृत की है। इस अवसर पर सीओ सिटी राहुल राहुल पांडे, जिला उपाध्यक्ष संजय जयसवाल, नगर अध्यक्ष आनंद जायसवाल, युवा जिला अध्यक्ष रमेश जायसवाल, युवा जिला उपाध्यक्ष आनंद गुप्ता उपस्थित रहे।








